सफेद पोश अपराध की अपराधिता की पहचान मुश्किल: अदालत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 24, 2017

कोयला घोटाला मामले में नौकरशाहों की संलिप्तता से जुड़े मामले को देख रही दिल्ली की एक अदालत ने कहा कि समाज में ऊंचा दर्जा रखने वाले कुशल दिमाग वाले सफेद पोश लोगों द्वारा किये जाने वाले अपराधों की अपराधिता की पहचान करना बेहद मुश्किल काम है। पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता और दो वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों केएस क्रोफा और केसी समारिया को दोषी ठहराने और दो साल की कैद की सजा सुनाने वाली विशेष अदालत ने कहा कि सामान्य अपराध के मुकाबले सफेद पोश अपराध समाज के लिये ज्यादा खतरनाक होते हैं क्योंकि वे जनता के मनोबल को ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं।

 

विशेष न्यायाधीश भरत पाराशर ने यह भी कहा कि ‘‘हाल ही में समाज में अच्छे खासे सामाजिक-आर्थिक स्तर के लोगों द्वारा अपने पेशे में गैर समाजिक गतिविधियों में शामिल होने, जिसे ‘सफेदपोश अपराध’ के तौर पर जाना जाता है, से कहीं बड़ा आर्थिक नुकसान होता है और इसने ध्यान खींचा है।’’

 

प्रमुख खबरें

Defence Production Department में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष Nitin Naveen दो दिवसीय दौरे पर Puducherry पहुंचे

Guwahati Airport के नये टर्मिनल के उद्घाटन के दौरान Prime Minister की मेजबानी कर खुशी हुई: Adani

Uttar Pradesh के पीलीभीत के नारायणपुर गांव में गोली लगने से एक अध्यापक की मौत