कोरोना पॉजिटिव होने पर मिलिंद सोमन बोले- मैं कैसे संक्रमित हुआ कहना मुश्किल है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 27, 2021

मुंबई।अभिनेता-मॉडल मिलिंद सोमन ने शुक्रवार को कहा कि वह सभी तरह के एहतियात बरतने के बाद भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। उन्होंने संक्रमित होने की जानकारी बृहस्पतिवार को साझा की थी और बताया था कि वह पृथकवास में हैं। इंस्टाग्राम पर सोमन ने अपनी हालिया यात्रों के बारे में लिखते हुए कहा कि वह हैरान हैं कि वह कैसे और किससे संक्रमित हो गए। उन्होंने अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए पोस्ट में लिखा, ‘‘ दिल्ली से लौटने पर 18 मार्च को जांच में मेरी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। मैं घर से काम कर रहा था और सिर्फ दौड़ने के लिए ही घर से बाहर निकलता था लेकिन 23 मार्च को मुझे कमजोरी होने लगी।

इसे भी पढ़ें: निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने अजय देवगन के साथ काम करना क्यों छोड़ा था?

सिर में भी थोड़ा दर्द रहा और शरीर का तापमान 98 डिग्री हो गया।’’ अभिनेता अंतिम बार अल्ट बालाजी और जी 5 की सीरीज ‘पौरुषपुर’ में दिखे हैं। उन्होंने कहा कि वह पिछले साल से ही लगातार यात्राएं कर रहे हैं और कम से कम 30 बार कोविड-19 की जांच करा चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह बहुत ज्यादा सावधानी बरत रहे थे। आमिर खान, मनोज वाजपेयी, आर माधवन, कार्तिक आर्यन, और सतीश कौशिक जैसे कई बॉलीवुड अभिनेता हाल के दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। बृहस्पतिवार को मुंबई में कोविड-19 के 5,504 नए मामले सामने आए हैं।

प्रमुख खबरें

पवार परिवार के खिलाफ होगी CBI जांच? लावासा मामले में HC ने फैसला रखा सुरक्षित

1971 के मुक्ति युद्ध में पाकिस्तान पर विजय का जश्न, बांग्लादेश ने मनाई जीत की 54वीं वर्षगांठ

IPL 2026 ऑक्शन में कार्तिक शर्मा बने अनकैप्ड सनसनी, CSK ने 14.20 करोड़ में खरीदा

आईआईएम, केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय स्कूलों की स्थापना पर फोकस, तेलंगाना CM ने की वित्त मंत्री से मुलाकात