Digital Marketing: AWS में ऐसे बनाएं शानदार कॅरियर, कोर्स के बाद मिलेगी आकर्षक सैलरी

By अनन्या मिश्रा | Feb 17, 2023

किसी भी व्यक्ति या कंपनी को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत होती है। इंटरनेट की मदद से किए गए बिजनेस को डिजिटल मार्केटिंग कहते हैं। AWS यानि की अमेजन वेब सर्विस ये सेवाएं मौजूदा समय में बिजनेस ऑनर्स को दे रही है। बता दें कि यह ऑनलाइन क्लाउड कंम्यूटिंग प्लेटफॉर्म है। यह अपने कस्टमर या कंपनियों को सर्वर्स, स्टोरेज, नेटवर्किंग रिमोट कम्प्यूटिंग, ईमेल, मोबाइल डेवलपमेंट और सिक्यूरिटी उपलब्ध कराता है। क्लाउड इन सुविधाओं के बदले NDS कंपनियों से शुल्क लेता है। वर्तमान समय में अमेजन वेब सर्विस का इस्तेमाल देश विदेश की 60 प्रतिशत से अधिक कंपनियों में किया जा रहा है। इसलिए उम्मीद है कि आने वाले समय में NDS सेक्टर में देश विदेश की हजारों बिजनेस कंपनियों द्वारा करीब 2 करोड़ नौकरियां निकलेंगी। ऐसे में अगर आपके पास भी AWS का सर्टिफिकेट है तो आप भी किसी भी कंपनी का डेटा रिमोट के जरिए मैनेज कर सकते हैं। इस काम में आप आकर्षक सैलरी भी हासिल कर सकते हैं। 


AWS के 4 मेन सर्टिफिकेट

Foundational: यह Cloud Practioner कोर्स NDS सेक्टर में आपको पूरी बेसिक समझ प्रदान करता है। जैसे इलास्टिक कम्प्यूट क्लाउड, एस3 बकेट, एडब्ल्यूएस क्लाउड फार्मेशन, क्लाउड फ्रंट, इलास्टिक बीन स्टाक आदि।   


Associate: Associate कोर्स में आपको एडब्ल्यूएस ईसीटू, नेटवर्किंग, स्टोरेज सर्विसेज, आईएएम सेवाओं, क्लाउड वॉच, अलर्ट और अलॉर्म के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है। 

इसे भी पढ़ें: सप्लाई चैन मैनेजमेंट में बनाना है कॅरियर तो यहां से लें पूरी जानकारी

Professional: इस प्रकार के सर्टिफिकेट के लिए आपको 3 साल के एक्सपीरियंस की जरूरत होती है। इसमें दो 2 तरह का सर्टिफिकेट होता है। जिसमें एक सॉल्यूशन आर्किटेक और दूसरा डेवॉप्स इंजीनियर।


Speciality: इस सर्टिफिकेट के लिए भी आपको 3 साल के एक्सपीरियंस की जरूरत होती है। इसमें भी आपको Professional की तरह दो तरह के सर्टिफिकेट मिलते हैं। जिनमें से एक एडवांस मार्केटिंग और मशीन लर्निंग होता है।


सैलरी

एडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट मिलने के बाद आपको एक फ्रेशर के तौर पर 70 से 90 हजार रुपए प्रतिमाग की आकर्षक सैलरी मिलती है। वहीं इस क्षेत्र में अनुभव रखने वाले लोगों और एडब्ल्यूएस एक्सपर्ट को 1,35000 से 1,66000 रुपये तक सैलरी मिलती है। 


मास्टर डिजिटल मार्केटिंग कोर्स

- एडवांस्ड मॉड्यूल्स के साथ 3 महीने की On Job Training दी जाती है।

- एंटरप्रेन्योरशिप, ग्राफिक डिजाइन, स्पोकन इंग्लिश जैसी स्किल्स के डेवलप किया जाता है।

- सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, कंटेंट राइटिंग, मार्केटिंग और ईमेल मार्केटिंग के बेसिक बताए और सिखाए जाते हैं। 

- गूगल फेसबुक और डिजिटल मार्केटिंग के 40+ टूल्स की तैयारी करना सिखाया जाता है।

- इंडस्ट्री के बेस्ट एक्सपर्ट की मास्टर क्लास से भी युवाओं को सीखने का मौका दिया जाता है।

- इस इंडस्ट्री में सफलता के लिए ऑफिस आकर इंटर्नशिप करने का अवसर

- एक्सपर्ट्स की देखरेख में इंटरव्यू की तैयारी और मॉक टेस्ट की तैयारी

प्रमुख खबरें

Swati Maliwal ने देर रात करवाया मेडिकल एग्जामिनेशन, AIIMS में हुई जांच

Vodafone Idea का घाटा चौथी तिमाही में बढ़कर 7,675 करोड़ रुपये

Char Dham Yatra 2024: केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री मंदिरों के 50 मीटर के दायरे में रील बनाने पर लगा प्रतिबंध, 31 मई तक कोई वीआईपी दर्शन नहीं

Gujarat: जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी में एक की मौत, 15 लोगों को हिरासत में