DPL 2025: बाल-बाल बचे दिग्वेश राठी, बाउंसर का खतरनाक हमला- Video

By Kusum | Aug 08, 2025

आईपीएल 2025 में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के अलावा अपने सेलिब्रेशन की वजह से सुर्खियों में रहे दिग्वेश राठी इस समय दिल्ली प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में उनका बुरा हाल है। ये खिलाड़ी ना गेंद से अच्छा प्रदर्शन कर पा रहा है और अब तो विरोधी खिलाड़ी उनपर गेंद से हमला भी बोल रहे हैं।

दरअसल, दिल्ली  प्रीमियर लीग 2025 के 11वें मैच में दिग्वेश राठी बाल-बाल बच गए। दरअसल, सेंट्रल दिल्ली किंग्स के तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह ने उन्हें ऐसी गेंद फेंकी जिससे उन्हें गंभीर चोट लग सकती थी। 

  साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए खेल रहे दिग्वेश राठी जब सेंट्रल दिल्ली के खिलाफ बैटिंग करने उतरे तो उनके साथ बड़ा खेल हो गया। सेंट्रल दिल्ली के तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह ने पहली ही गेंद उन्हें बाउंसर फेंकी जो कि उनके हेलमेट पर लगी। गेंद लगते ही राठी का सिर झन्ना गया, उन्हें समझ ही नहीं आया कि आखिर हुआ क्या है। इसके बाद सिरमजीत ने राठी से उनका हालचाल पूछा। किस्मत से वो बिल्कुल सही थे। इसके बाद राठी 10 गेंदों तक क्रीज पर रहे और वो सिर्फ 3 रन ही बना सके। उनकी टीम 15.4 ओवर में महज 80 रनों पर ढेर हो गई। 

सेंट्रल दिल्ली ने इस मुकाबले को 6 ही ओवर में जीत लिया। 81 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट्रल दिल्ली के बल्लेबाज यश ढुल ने 15 गेंदों में नाबाद 29 रन बनाए। सिद्धार्थ जून ने 10 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली। युग सैनी ने 12 गेंदों में 12 रनों की पारी खेली। दिग्वेश राठी को इस मैच में एक ओवर किया और उन्होंने 10 रन दे दिए।  

प्रमुख खबरें

IPL Auction 2026 में 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल

Hardik Pandya पर संजय बांगर का बड़ा बयान, टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी

Liverpool Crisis Deepens: आर्ने स्लॉट ने मोहम्मद सलाह संग विवाद की खबरों पर सफाई दी

Indigo air crisis: सैकड़ों उड़ानें ठप, किराया ₹18,000 तक सीमित कर हालात काबू में, सरकार सख़्त