चुनाव से पहले राहुल के सामने भिड़े दिग्विजय और ज्योतिरादित्य सिंधिया

By अंकित सिंह | Nov 01, 2018

इस महीने के आखिर में मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। कांग्रेस 15 साल बाद सत्ता की सपने देख रही है पर इस पार्टी के सामने कई चुनौतियां भी हैं। सबसे बड़ी चुनौती है आंतरित कलह और गुटबाजी। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के दो कांग्रेसी कद्दावर दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया आपस में ही भिड़ गए। आश्चर्य कि बात यह है कि यह भिड़ंत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने हुई। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच टिकट बंटवारे को लेकर तीखी नोक-झोंक हुई जिसके बाद राहुल हक्के-बक्के रह गए। 

 

फिलहाल कांग्रेस नेतृत्व इस चुनौती से निपटने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है जो दोनों नेताओं के बीच हुई बहस के कारण को देखेगी। इस तीन सदस्यीय समिति में अशोक गहलोत, वीरप्पा मोइली और अहमद पटेल हैं। बता दें कि 28 नवंबर को मध्य प्रदेश की 231 सीटों के लिए मतदान होना है। 

 

प्रमुख खबरें

World Cup में Surya तीसरे नंबर पर उतरें , भारत और वेस्टइंडीज का फाइनल चाहते हैं Lara

परिवारों की शुद्ध बचत तीन साल में नौ लाख करोड़ रुपये घटीः सरकारी आंकड़ा

देश के आठ प्रमुख शहरों में 2023 में खाली पड़े shopping mall की संख्या बढ़कर 64 हुई: Report

Kiren Rijiju ने Rahul Gandhi को लिया आड़े हाथ, पूछा China और Pakistan से इतना प्रेम क्यों है?