सड़क पर गर्मजोशी से मिले दिग्विजय और सिंधिया, नहीं हो सकी बंद कमरे में बातचीत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 25, 2020

गुना (मध्यप्रदेश)। मध्यप्रदेश कांग्रेस में चल रही अनबन के बीच कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं दिग्विजय सिंह एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया की सोमवार को गुना में कथित तौर पर प्रायोजित बैठक की बजाय सड़क पर मुलाकत हुई। संयोग से हुई इस मुलाकात से संकेत मिलते हैं कि प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष पद की दावेदारी के लिए पार्टी में गुटबाजी अब भी जारी है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी हैं।

इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश पुलिस मुखिया ने कहा नेता करें अच्छा व्यवहार, तो दिग्विजय बोले अफसरों को प्रशिक्षण की जरूरत

राजनीतिक गलियारों में अटकलें चल रही हैं कि सिंधिया मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने की होड़ में हैं। माना जाता है कि सिंधिया एवं सिंह दोनों धुर्र विरोधी नेता हैं। इसलिए सिंधिया को जब इस पद पर बिठाने की बात आती है, तो सिंह टांग अड़ा देते हैं। आज दोपहर दो बजे सिंधिया का गुना सर्किट हाउस में पहुंचने का कार्यक्रम था। इसी को देखते हुए सिंह दोपहर में गुना सर्किट हाउस में उनसे मुलाकात करने के लिए पहुंच गये। लेकिन सिंधिया वहां समय पर नहीं आये। पार्टी सूत्रों के अनुसार कुछ देर प्रतीक्षा करने के बाद जब सिंह को पता चला कि सिंधिया बजरंगगढ़ रोड से गुना आ रहे हैं, तो वह उन्हें रास्ते में ही मिलने के लिए उसी रोड से रवाना हो गये।

इसे भी पढ़ें: उजड़े वनों को हरा-भरा बनाना सबसे बड़ी चुनौती: कमलनाथ

उन्होंने कहा कि जब दोनों के काफिले एक दूसरे के सामने आ गये तो सिंह एवं सिंधिया अपने-अपने वाहनों से उतरे और दोनों नेताओं की मुलाकात सड़क पर हुई। दोनों गर्मजोशी से मिले और एक-दूसरे को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान दोनों नेताओं के समर्थकों ने अपने-अपने नेता के समर्थन में नारे लगाये। संयोग से हुई यह मुलाकत मात्र दो-तीन मिनट तक ही हुई। इसके बाद सिंह इंदौर के लिए रवाना हो गये, जबकि सिंधिया अपने तय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चले गये।

 

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach पर आतंकी हमला: हनुक्का कार्यक्रम में फायरिंग, 11 की मौत

दिल्ली की हवा फिर जहरीली: AQI 459 के साथ ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण

नशा, न्यायिक सुधार और रोस्टर व्यवस्था पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत की बेबाक राय — जानिए क्या कहा?

Stanford की रिपोर्ट: AI में भारत की धाक, दुनिया में तीसरे पायदान पर, विकसित देशों को पछाड़ा