शादी के बाद पहली बार ससुराल पहुंचे दिग्विजय, कृषि बिल को लेकर कही ये बात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 26, 2021

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पत्रकार अमृता राय से शादी के बाद पहली बारअपने ससुराल डाला (सोनभद्र ) पधारे, जहां उनका परम्परागत रस्मों रिवाज से स्वागत हुआ, 5 दिसंबर को वापसी के पूर्व उन्होंने कांग्रेस व कुछ चुनिंदा लोगों से भेंट मुलाकात की और वाराणसी चले गए, जहां उन्होंने काशी विश्वनाथ मन्दिर में सपत्नीक पूजन अर्चन भी किया। अनौपचारिक बातचीत में भी वे योगी सरकार पर प्रहार करने से नहीं चूके और आरोप लगाया कि सूबे में ब्राह्मणों को प्रताड़ित किया जा रहा है , उन्होंने कृषि बिल का विरोध जताते हुए कहा कि इन किसान विरोधी बिलों को वापस करने के लिए सड़क पर उतरने की आवश्यकता है। उन्होंने अपनी नर्मदा परिक्रमा को यादगार बताते हुए कहा कि वे सोन की यात्रा भी कर सकते हैं , जिसके लिए उन्हें अमरकंटक से पटना तक चलना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें: भोपाल और इंदौर 8 बजे की जगह अब 10 बजे तक व्यापारी खोल सकेंगे दुकानें, प्रशासन ने लिया निर्णय

अमृता राय से शादी के लगभग 5 वर्ष बाद दिग्गी राजा ने ससुराल का रुख किया, उन्होंने मिर्ज़ापुर में माँ विंध्यवासिनी, सोनभद्र में अचलेश्वर महादेव व वाराणसी में काशी विश्वनाथ का सपत्नीक दर्शन पूजन किया। अपनी पहली पत्नी के निधन के बाद उनके अमृता के साथ रिश्ते की बात सामने आई थी जिसे उन्होंने बहुत ही मजबूती से स्वीकर किया था।- विजय शंकर चतुर्वेदी

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी