दिलीप घोष का तंज, चुनाव हारने के बाद ट्रंप की तरह ही ममता कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं होंगी

By अंकित सिंह | Jan 12, 2021

पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष लगातार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमलावर हैं। पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा के चुनाव होने है। माना जा रहा है कि इस चुनाव में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर ताजा हमला करते हुए कहा कि वह हमेशा ट्रंप की तरह अडिग व्यवहार, तानाशाही व्यवहार दिखा रही हैं जो लोकतंत्र के लिए सही नहीं है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस में कोई लोकतंत्र नहीं है। लोग वहां से छोड़कर जा रहे हैं। दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि बंगाल में कोई लोकतंत्र या कानून और व्यवस्था नहीं है। दिलीप घोष ने आगे कहा कि आज जिस तरह से डोनाल्ड ट्रंप व्यवहार कर रहे हैं। अगर ममता बनर्जी जैसी तानाशाह चुनाव हारती हैं तो वह भी ऐसा ही करेंगी। उनके व्यवहार से ऐसा लगता है कि वह ऐसा ही कुछ कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि ममता चुनाव हारने के बाद नबन्ना को छोड़ने के लिए तैयार नहीं होंगी। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ऑफिस नबन्ना में ही है। कहीं ना कहीं अपने इस हमले से दिलीप घोष ने साफ तौर पर कहा कि ममता बनर्जी तानाशाह का व्यवहार कर रही है और वह चुनाव हारने के बाद उसे छोड़ने को तैयार नहीं होंगी। 

 

इसे भी पढ़ें: दिलीप घोष का तंज, प्रचार के लिए कोरोना वैक्सीन का नाम टीकाश्री या ममताश्री कर सकती हैं CM


इससे पहले भी दिलीप घोष ने ममता पर केंद्र सरकार की योजनाओं का नाम बदलकर राज्य में लागू करने का आरोप लगाया था। दिलीप घोष ने तंज कसते हुए कहा कि आने वाले दिनों में भी चुनाव से पहले प्रचार के लिए कोरोना वैक्सीन का नाम टीकाश्री या ममता श्री कर सकती हैं। आपको बता दें कि हाल ही में ममता बनर्जी ने बंगाल में कोरोना वैक्सीन फ्री में देने का ऐलान किया था।

प्रमुख खबरें

Ananya Birla ने बड़ी घोषणा करते हुए चुना बिजनेस, भारी मन से अपने पैशन को कहा अलविदा

कर्नाटक के 14 निर्वाचन क्षेत्रों में दोपहर एक बजे तक लगभग 42 प्रतिशत मतदान

व्लादिमीर पुतिन ने 5वीं बार ली रूस के राष्ट्रपति पद की शपथ, पश्चिमी देशों ने उद्घाटन समारोह से बनाई दूरी

Loksabha Election 2024| PM Modi ने मतदान के बाद की लोगों से भेंट, महिला ने बांधी राखी