हार से नाखुश दिखे डु प्लेसिस, बोले- तीनों विभागों में हम कमतर साबित हुए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 31, 2019

लंदन। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लिसस ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के शुरूआती मैच में मेजबान इंग्लैंड से मिली हार से निराश थे और उनका मानना है कि उनकी टीम सभी तीनों विभागों में पीछे रह गयी। डुप्लेसिस ने कहा कि हम आज सभी तीनों विभागों में पिछड़ गये। उन्होंने साथ ही कहा कि मुझे लगा कि 300 रन का स्कोर अच्छा स्कोर था, हम कटर्स गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन इंग्लैंड ने कुछ अच्छा प्रदर्शन किया। इमरान ताहिर विश्व कप के उद्घाटन मैच में पहला ओवर गेंदबाजी करने वाले पहले स्पिनर भी बने। डुप्लेसिस ने इस बारे में कहा, ‘ताहिर को पहले बुलाना रणनीति का हिस्सा था, वे तेज गेंदबाजों का अच्छी तरह सामना करते हैं और आज यह रणनीति कारगर भी रही। गेंदबाजी अच्छी थी, हमें विकेट मिलते रहे।’

इसे भी पढ़ें: स्टोक्स और आर्चर ने दिखाया दम, इंग्लैंड ने किया बड़ी जीत से आगाज

दक्षिण अफ्रीका को लक्ष्य का पीछा करते हुए साझेदारियों की कमी खली और डुप्लेसिस भी इससे सहमत थे। उन्होंने कहा, ‘लक्ष्य का पीछा करते हुए हमें साझेदारियों की जरूरत थी और (हाशिम) अमला का बाहर होना, लय तोड़ने वाला था। वह अब ठीक है।’ दक्षिण अफ्रीका के पास उनका स्टार गेंदबाज डेल स्टेन नहीं है। उन्होंने कहा कि जब हमारे पास स्टेन आ जायेगा तो हमारी गेंदबाजी इकाई मजबूत हो जायेगी। हम आल राउंडर पर निर्भर नहीं हो सकते।

प्रमुख खबरें

तनाव से लेकर पीरियड्स के दर्द में राहत मिलेगी!बस पिएं गेदे के फूल की चाय, जानिए इसे बनाने का सही तरीका

Yes Milord: पिता नहीं, मां की जाति पर प्रमाणपत्र, CJI सूर्यकांत के फैसले ने कैसे बदल दी सदियों पुरानी परंपरा

ट्रेडिशनल केक नहीं, इस बार क्रिसमस पर बनाएं Red Velvet Cake, रेसिपी कर लें नोट

टूट जाएगा कार्यकाल समाप्त होने से पहले उड़ान भरने का सपना? Air Force One पर आया ये अपडेट सुन ट्रंप गुस्से से लाल हो उठेंगे