बिहार में आफत की बारिश, पानी-पानी हुआ पटना, डिप्टी सीएम आवास भी डूबा

By अंकित सिंह | Jun 26, 2021

बिहार में पिछले लगभग 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है। कुछ शहरों में तो बारिश 145 मिलीलीटर हो चुकी है। इन सबके बीच हालत राजधानी पटना की फिर खराब हो गई है। कुछ ही घंटों की बारिश में पटना में जलजमाव की स्थिति पैदा कर दिया है। पटना की हालत तो ऐसी हो गई है कि पॉस इलाके में भी जलजमाव की स्थिति देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के आवासीय परिसर में भी पानी जमा हो गया है। बताया जा रहा है कि उपमुख्यमंत्री के आवासीय परिसर में लगभग डेढ़ फीट तक पानी घुस गया है। पटना में बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव हुआ। बिहार विधान मंडल परिसर में भी जलभराव है। मौसम विभाग का कहना है कि वर्तमान समय में इस तरह की बारिश सामान्य है। राज्य में मानसून का दौर चल रहा है। ऐसे में भारी और हल्की बारिश कभी भी होती रहेंगी। राजधानी पटना के अलावा ज्यादातर जिलों में भी जलजमाव की स्थिति है। राहत की बात यह है कि फिलहाल नदियां स्थिर है। बीच में नदियों में उफान देखने को मिला था।

प्रमुख खबरें

Czar Kasparov Taunt on Rahul Gandhi | एक राजनेता को अपने प्रिय खेल में शामिल होते हुए नहीं देख सकता, शतरंज के महारथी खिलाड़ी का राहुल गांधी पर तंज

Kerala: वायनाड के लोगों के उम्मीद, रायबरेली से जीत जाने के बाद भी हमें नहीं छोड़ेंगे राहुल गांधी

40 सालों में सबसे खराब प्रदर्शन ने बढ़ाई PM सुनक की टेंशन, लेबर पार्टी ने कर दी आम चुनाव कराने की मांग

कैंपेन के लिए फंड नहीं दे पा रही पार्टी, पुरी से कांग्रेस कैंडिडेट ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार