By Kusum | Aug 09, 2025
अमेजन मेगा इलेक्ट्रॉनिक्स डे शुरू हो गई है और अब अमेजन पर सस्ते में खरीदारी का मौका आया है। अगर आप सैमसंग का फोल्डेबल फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बजट कम है तो Samsung galaxy z fold 5 5G पर भी विचार कर सकते हैं। ये फोन इस समय ई-कॉमर्स साइट पर अब तक का सबसे सस्ता मिल रहा है। ग्राहक भारी कीमत में कटौती और आकर्षक बैंक ऑफर के साथ छूट का लाभ उठा सकते हैं। वहीं इस पर एक्सचेंज ऑफर के जरिए भी डील को और बेहतरीन बनाया जा सकता है।
Samsung galaxy z fold 5 5G प्राइस और डिस्काउंट
अमेजन पर Samsung galaxy z fold 5 5g का 8GB RAM/256GB स्टोरेज वेरिएंट 1,02,222 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात करें तो HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर फ्लैट 1500 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं, जिसके बाद प्रभावी कीमत 100,722 रुपये हो जाएगी। एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा फोन देने पर 47,200 रुपये की बच हो सकती है। हालांकि, ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए गए फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।
Samsung galaxy z fold 5 5G स्पेसिफिकेशन्स
Samsung galaxy z fold 5 5g में 7.60 इंच की प्राइमरी QXCA+ डायमनामिक AMOLED 2X इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2176x1812 पिक्सल, 1Hz-120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, पिक्सल डेननिटी 374ppi और आस्पेक्ट रेशियो 12.6:18 है। वहीं 6.20 इंच की दूसरी फुल एचडी+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 904x2316 पिक्सल, 48Hz-120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, पिक्सल डेंसिटी 412ppi और आस्पेक्ट रेशियो 23.1:9 है। ये फोन ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में 440mAh की बैटरी दी गई है। ये फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ट One UI 5.1.1 पर चलता है।