Pariksha Pe Charcha 2025: नए फॉर्मेट में होगी परीक्षा पे चर्चा, PM मोदी के अलावा ये हस्तियां देंगी छात्रों को टिप्स

By अभिनय आकाश | Feb 06, 2025

परीक्षा पर चर्चा के 8वें एडिशन की तारीख सामने आ गई है। 'इस वर्ष एक नए प्रारूप और शैली में आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षाओं पर संवाद कार्यक्रम में कई अन्य विशेषज्ञ भी शामिल होंगे। 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में समाज के सभी क्षेत्रों की मशहूर हस्तियां और प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद रहेंगी। सद्गुरु, मैरी कॉम, दीपिका पादुकोण और विक्रांत मेस्सी सहित गणमान्य लोग 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में छात्रों को परीक्षा संबंधी टिप्स देते नजर आएंगे। पीएम मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का यह 8वां संस्करण है. इस वर्ष इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए तीन करोड़ से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है।

इसे भी पढ़ें: 'जातिवाद का जहर फैलाने का प्रयास हो रहा', PM Modi बोले- अंबेडकर से कांग्रेस को नफरत, मजबूरी में बोलना पड़ रहा जय भीम

'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम की तारीख

परीक्षा पे चर्चा का नया प्रारूप 10 फरवरी को प्रसारित किया जाएगा। पीएम मोदी के साथ-साथ अलग-अलग क्षेत्रों के अन्य लोग परीक्षा के दौरान तनाव से उबरने के टिप्स देते नजर आएंगे। आमतौर पर बोर्ड परीक्षाओं से पहले होने वाली इस चर्चा में अब तक सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही छात्रों को परीक्षा से जुड़े तनाव को दूर करने के टिप्स देते नजर आए थे. लेकिन इस बार ये लोग छात्रों को परीक्षा के लिए तनाव मुक्त रहने के टिप्स भी देते नजर आएंगे।

इसे भी पढ़ें: 'कांग्रेस के मॉडल में सर्वोपरि है फैमिली फर्स्ट’, PM Modi बोले- उनसे सबका साथ, सबका विकास की उम्मीद करना बहुत बड़ी गलती

'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में कौन-कौन शामिल होगा?

कार्यक्रम में कई प्रमुख लोग हिस्सा लेंगे, इनमें सद्गुरु, दीपिका पादुकोण, मैरी कॉम, अवनी लेखरा, रुजुता दिवेकर, सोनाली सभरवाल, फूडफार्मर, विक्रांत मैसी, भूमि पेडनेकर, टेक्निकल गुरुजी और राधिका गुप्ता शामिल हैं। पीपीसी एक वार्षिक कार्यक्रम है जिसमें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के साथ बातचीत करते हैं। कार्यक्रम के दौरान, वह छात्रों के परीक्षा तनाव और अन्य मुद्दों से संबंधित सवालों के जवाब भी देते हैं।

प्रमुख खबरें

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन