भारत- यूक्रेन के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 03, 2019

नयी दिल्ली। भारत और यूक्रेन ने आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लक्ष्य के साथ द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के उपायों पर मंगलवार को चर्चा की। व्यापार और आर्थिक सहयोग पर भारत-यूक्रेन के कार्यकारी समूह की चौथी बैठक के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा की गयी।

इसे भी पढ़ें: राजन ने मोदी के न्यूनतम सरकार- कारगर प्रशासन के वादे पर उठाया सवाल

वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा है, दोनों पक्षों ने माना कि उनके बीच व्यापार मौजूद संभावनाओं के मुकाबले कम है और व्यापारिक दायरे के विस्तार और द्विपक्षीय व्यापार एवं निवेश को बढ़ावा देने के लिए सहयोग बढ़ाये जाने की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें: कृषि कर्जमाफी से ऋण संस्कृति समाप्त हो जायेगी: रघुराम राजन

भारत व्यापार घाटे का सामना कर रहा है और दोनों देश इसे कम करने का मार्ग तलाशने को लेकर भी सहमत हुए। अप्रैल-फरवरी 2018-19 के दौरान भारत ने 30.573 करोड़ डॉलर का निर्यात किया जबकि 1.92 अरब डॉलर का आयात किया। दोनों देशों ने चमड़ा, तंबाकू, बहुमूल्य रत्न और आभूषण एवं चाय जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का भी फैसला किया।

प्रमुख खबरें

बसपा ने छह और लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किए

Rahul Gandhi की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में सुनवाई अब 14 मई को

Prime Minister Modi के भाषण हकीकत से कोसों दूर: Sharad Pawar

लोकसभा चुनाव: बृजभूषण सिंह का कटेगा टिकट! बेटे को मिल सकता है कैसरगंज सीट से चुनाव लड़ने का मौका