सोनिया के आवास पर कांग्रेस का मंथन, सर्वदलीय बैठक को लेकर रणनीति पर विमर्श

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 18, 2019

नयी दिल्ली। कांग्रेस संसदीय दल की मुखिया सोनिया गांधी की अध्यक्षता में मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई जिसमें लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव और ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के विषय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस को उम्मीद, कश्मीर में आतंकी हमले रोकने के लिए होगी उचित कार्रवाई

पार्टी सूत्रों ने बताया कि सोनिया के आवास 10 जनपथ पर हुई इस बैठक में मुख्य रूप से स्पीकर के चुनाव और सर्वदलीय बैठक को लेकर चर्चा की गई। यह पूछे जाने पर कि क्या इस बैठक में लोकसभा में पार्टी के नेता के चयन को लेकर कोई बातचीत हुई तो कांग्रेस के एक सूत्र ने कहा कि फिलहाल इस पर चर्चा नहीं हुई है। गौरतलब है कि बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होना है। दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक भी कल ही बुलाई है।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान