अब मच्छरों को कहें टाटा, घर पर बनाएं यह जबरदस्त केमिकल फ्री स्प्रे

By मिताली जैन | Mar 18, 2025

मच्छर यकीनन काफी परेशान करने वाले हो सकते हैं। ऐसे में इनसे छुटकारा पाने के लिए हम सभी मार्केट से केमिकल बेस्ड रिपेलेंट्स लाकर उनका इस्तेमाल करते हैं। इनसे आप मच्छरों को भले ही घर से दूर कर लें, लेकिन वास्तव में केमिकल्स आपकी सेहत को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर आप चाहें तो खुद घर पर ही कुछ इंग्रीडिएंट्स की मदद से केमिकल फ्री स्प्रे बना सकती हैं। चूंकि ये बजट फ्रेंडली और केमिकल फ्री हैं, इसलिए आप बेफिक्र होकर इन स्प्रे का इस्तेमाल कर सकती हैं।


इन स्प्रे को आप बेहद ही सिंपल इंग्रीडिएंट्स जैसे नींबू, लौंग, नीम का तेल, लहसुन आदि की मदद से बना सकते हैं। इन स्प्रे को बनाना बेहद ही आसान हैं और इसमें बस कुछ ही मिनट लगते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको घर पर ही मच्छरों को भगाने वाले केमिकल फ्री स्प्रे को बनाने के तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

इसे भी पढ़ें: Cleaning Tips: प्याज की मदद से मिनटों में साफ होंगे जले बर्तन और पैन, बहुत काम का है ये घरेलू नुस्खा

नींबू और लौंग का स्प्रे

मच्छरों को खट्टे फल और लौंग की गंध से नफरत है, क्योंकि यह मनुष्यों को पहचानने की उनकी क्षमता को प्रभावित करता है। इसलिए आप नींबू और लौंग की मदद से स्प्रे बनाकर उसका इस्तेमाल करें।


आवश्यक सामग्री-

1 नींबू

10-12 लौंग 

1 कप पानी

एक स्प्रे बोतल

इसे कैसे बनाएं

1 कप पानी उबालें और उसमें लौंग डालें। उन्हें 10 मिनट तक उबलने दें।

गर्मी से निकालें और मिश्रण को ठंडा होने दें।

इसमें नींबू का रस निचोड़ें और अच्छी तरह से हिलाएं।


इसे एक स्प्रे बोतल में डालें और इसे खिड़कियों, दरवाजों और यहाँ तक कि अपनी त्वचा पर भी इस्तेमाल करें।


लहसुन से बनाएं स्प्रे

लहसुन में सल्फर यौगिक होते हैं जो मच्छरों को बिल्कुल पसंद नहीं होते। आप लहसुन की मदद से स्प्रे बनाकर मच्छरों को अपने घर से दूर रखें।


आवश्यक सामग्री- 

4-5 लहसुन की कलियां

1 कप पानी

एक स्प्रे बोतल

इसे कैसे बनाएं-

लहसुन की कलियां पीसकर 1 कप पानी में 5 मिनट तक उबालें।

इसे ठंडा होने दें और पानी को छान लें।


इसे स्प्रे बोतल में डालें और दरवाज़ों, खिड़कियों और मच्छरों वाली जगहों पर स्प्रे करें।


- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Veer Bal Diwas 2025: वीर बालकों की शहादत को सच्ची श्रद्धांजलि है ‘वीर बाल दिवस’

Hindu Killed In Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदू को फिर पीटकर मारा, ये है कहानी

ईसाइयों पर हमला और बर्दाश्त नहीं...Merry Christmas बोलते हुए ट्रंप ने कहां कर दी मिसाइलों की बरसात

Delhi में बुलेटप्रूफ एसयूवी से पिस्तौल बरामद, दो लोग गिरफ्तार