DLF गुरुग्राम में आवासीय परियोजना के विकास में करेगी 3,500 करोड़ निवेश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 19, 2023

नयी दिल्ली। जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी डीएलएफ गुरुग्राम में एक नई आलीशान आवासीय परियोजना का निर्माण करने के लिए अगले चार साल में 3,500 करोड़ रुपये निवेश करेगी। डीएलएफ ‘द आर्बर’ नाम से नई आवासीय परियोजना विकसित करेगी। यह परियोजना लगभग 25 एकड़ में होगी और इसमें 1,137 अपार्टमेंट के साथ पांच बहुमंजिला इमारतें होंगी। बाजार मूल्य की नजर से देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ ने 15 से 17 फरवरी तक लगभग आठ हजार करोड़ रुपये में सभी 1,137 अपार्टमेंट बेच दिए हैं। प्रत्येक अपार्टमेंट की कीमत सात करोड़ या इससे ज्यादा है। डीएलएफ लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अशोक त्यागी ने पीटीआई-से बातचीत में कहा, “हम इस नई परियोजना में लगभग 45 लाख वर्गफुट क्षेत्रफल विकसित करेंगे।”

इसे भी पढ़ें: Punjab में आलू की कम कीमतों के कारण किसानों को भारी नुकसान की आशंका

निर्माण कीमत के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस आलीशान परियोजना में किए गए वादों के अनुसार यह लगभग 7,000-8000 रुपये प्रतिवर्ग फुट रहेगा। त्यागी ने कहा कि कुल सीमेंट और इस्पात जैसे प्रमुख निर्माण सामग्रियों की कीमतें बढ़ने से संपूर्ण परियोजना की कीमत बढ़ गई। डीएलएफ के समूह कार्यकारी निदेशक आकाश ओहरी ने कहा, “कुल निर्माण कीमत अगले चार साल में 3,500 करोड़ के आसपास रहेगी।” कंपनी ने गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन मार्ग पर सेक्टर 63 में स्थित इस परियोजना में अपार्टमेंट 18,000 रुपये प्रति वर्गफुट की दर से बेचे हैं।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान