करुणानिधि की दूसरी पुण्यतिथि पर द्रमुक ने दी श्रद्धांजलि, प्रतिमा का भी अनावरण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 07, 2020

चेन्नई। द्रविड़ मुनेत्र कझगम (द्रमुक) अध्यक्ष एमके स्टालिन और पार्टी के अन्य नेताओं ने शुक्रवार को एम करुणानिधि की दूसरी पुण्यतिथि पर यहां उनके स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। मरीना तट पर स्थित करुणानिधि के स्मारक पर दुरईमुरुगन और टी आर बालू समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। द्रमुक अध्यक्ष ने पार्टी मुख्यालय पर भी जाकर पूर्व मुख्यमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण किया। स्टालिन ने डिजिटल माध्यम से करुणानिधि के गृह जिले तिरुवरुर में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर उन्होंने कोविड-19 से अग्रिम मोर्चे पर मुकाबला कर रहे कर्मियों और नर्सों के लिए कल्याणकारी सहायता का भी वितरण किया। द्रमुक सांसद कनिमोझी और के एन नेहरू भी इस मौके पर उपस्थित थे। करुणानिधि का सात अगस्त 2018 को निधन हो गया था।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान