By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 27, 2017
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वह पांच राज्यों की चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक आम बजट और रेल बजट पेश नहीं करें। प्रधानमंत्री को इसी सप्ताह भेजे पत्र में चुनाव आयोग के 23 जनवरी के निर्देश का उल्लेख किया गया है, जिसमें केन्द्र सरकार से उन पांच राज्यों के लिए किसी विशेष योजना की घोषणा नहीं करने को कहा गया है, जहां विधानसभा चुनाव होने हैं।
अखिलेश ने फरवरी-मार्च 2012 की याद दिलाते हुए पत्र में कहा कि उस समय तत्कालीन सरकार ने चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक बजट को टालने का फैसला किया था।