क्या आप भी Gmail का पासवर्ड भूल जाते हैं, तो इन 5 टिप्स से लॉगिन करें

By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 27, 2025

आज के समय में Gmail का प्रयोग काफी किया जा रहा है। ऑफिस वर्क को आसान करने के लिए जीमेल का प्रयोग मेल भेजने के लिए जरुर किया जाता है। जीमेल का प्रगोग काफी जगहों पर खूब किया जाता है। लेकिन कई बार होता है कि यूजर अपने जीमेल का पासवर्ड ही भूल जाता है। अगर आप भी Gmail अकाउंट्स के पासवर्ड भूल जाते हैं, तो आप Gmail अकाउंट से पासवर्ड को आसानी से रिकवर कर सकते हैं। आप इन 5 स्टेप्स को फॉलो करें।

जानें कैसे Gmail का पासवर्ड रिकवर करें


- सबसे पहले आप जीमेल के लॉगिन पेज पर जाएं, अपना ईमेल एड्रेस डालकर Next ऑप्शन पर क्लिक करें। 


- अब पासवर्ड बॉक्स के नीचे Forgot password ऑप्शन पर क्लिक करें।


- फिर गूगल आपके पास रिकवरी ईमेल या मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन कोड भेजकर आपकी पहचान वेरिफाई होती है। 


- पहचान वेरिफाई करने के लिए आपके पास स्क्रीन पर आया हुआ कोड दर्ज करें।


- फिर आप एक नया पासवर्ड बनाना होगा। यह कम से कम 8 अक्षरों का होना अल्फान्यूमरिक पासवर्ड होना जरुरी है।


- इसके बाद मजबूत पासवर्ड बनाने के बाद उसको कन्फर्म करें और फिर सेव कर दें। पासवर्ड रिसेट करने के बाद दोबारा लॉगइन करें।

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach पर आतंकी हमला: हनुक्का कार्यक्रम में फायरिंग, 11 की मौत

दिल्ली की हवा फिर जहरीली: AQI 459 के साथ ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण

नशा, न्यायिक सुधार और रोस्टर व्यवस्था पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत की बेबाक राय — जानिए क्या कहा?

Stanford की रिपोर्ट: AI में भारत की धाक, दुनिया में तीसरे पायदान पर, विकसित देशों को पछाड़ा