वाई-फाई पासवर्ड भूल गए तो टेंशन क्यों? फोन-लैपटॉप से चुटकियों में जानें, फॉलो करें ये तरीके

By दिव्यांशी भदौरिया | Nov 17, 2025

इंटरनेट की दुनिया में रोजाना हर एक इंसान को इसकी जरुरत काफी है। वाई-फाई ब्रॉडबैंड इंटरनेट आज के समय में बड़ी जरुरत हम सभी के लाइफ में बन चुका है। वाई-फाई के जरिए लोग अनल‍िमिटेड इंटरनेट चलाने, ओटीटी प्‍लेटफॉर्म देखने से फायदे म‍िलते हैं। ऐसे में हर किसी को वाई-फाई ब्रॉडबैंड में पासवर्ड महत्वपूर्ण चीज होची है। कई बार तो लोग वाई-फाई का कठिन पासवर्ड बना देते हैं। जिससे कोई उनके घर में लगे वाईफाई के पासवर्ड को न जान पाए। ऐसे में अक्सर होता है कि लोग पासवर्ड ही भूल जाते हैं। अगर आप बार-बार पासवर्ड भूल जाते हैं, तो अब आपको परेशान होने के जरुरत नहीं है। अब आप विंडोज लैपटॉप, मैकबुक, एंड्रॉयड, आईफोन की सेटिंग्‍स में जाकर अपने घर के वाई-फाई का पासवर्ड देख सकते हैं। कैसे देख सकते हैं पासवर्ड आपको बताते हैं।


विंडोज लैपटॉप पर वाई-फाई पासवर्ड ऐसे देखें


 - सबसे पहले आफ कंट्रोल पैनल में जाना है।


 - इसके बाद नेटवर्क और इंटरनेट पर क्लिक करें।


 - यहां आपको नेटवर्क एंड शेयरिंग सेंटर ओपन करना है।


 - इसके बाद वाई-फाई नेटवर्क के नाम पर क्लिक करना है।


- अब आपको वायरलेस प्रॉपर्टीज सिलेक्ट करना होगा। फिर 'सिक्योरिटी' टैब पर जाएं और 'शो कैरक्टर्स' पर टिक करें। इसके बाद आपको अपना वाई-फाई पासवर्ड दिख जाएगा।


लैपटॉप पर यह तरीका भी काम आ सकता है


 - कमांड प्रॉम्ट को एडमिनिस्ट्रेटर के तौर पर ओपन करें।


 - इसके लिए स्टार्ट बटन पर क्लिक करें। फिर विंडोज बटन दबाएं और CMD लिखें।


-  इसके बाद आपको netsh wlan show profiles लिखना होगा।


- इससे आपको अपने कंप्यूटर में सेव सभी नेटवर्क्स की लिस्ट दिख जाएगी।


- अब आपको netsh wlan show profile name="NETWORK_NAME" key=clear कमांड टाइप करनी है।


- इसके बाद, यहां NETWORK_NAME की जगह अपने वाई-फाई नेटवर्क का नाम लिखें।


 - आपको 'की कंटेंट'(Key Content) के सामने आपका पासवर्ड लिखा हुआ मिल जाएगा।


एंड्रॉयड पर वाई-फाई पासवर्ड कैसे चेक करें?


 - एंड्रॉयड फोन से वाई-फाई का पासवर्ड चेक करने के लिए आप नए वर्जन में आप QR कोड के जरिए पासवर्ड शेयर कर सकते हैं।


- सबसे पहले आप फोन की सेटिंग्स में जाएं। फिर 'नेटवर्क एंड इंटरनेट'पर टैप करें। 


- अब आप इंटरनेट पर जाएं। अपने वाई-फाई नेटर्वक के नाम पर टैप करें और फिर 'शेयर' पर टैप कर सकते हैं। 


- इसके बाद आपको एक QR कोड दिखेगा, जिसके नीचे से आपका पासवर्ड लिखा होगा।


मैकबुक पर वाई-फाई पासवर्ड कैसे पाएं?


- अगर आपके पास मैकबुक है, तो इसके लिए वाई-फाई पासवर्ड को 'कीचेन एक्सेस' नाम के एक खास मैनेजर में सेव रखता है।


- इसे ओपन के लिए 'एप्लीकेशन्स'में 'यूटिलिटीज' फोल्डर में जाएं और 'कीचेन एक्सेस' ओपन करें।


- इसके बाद अपने वाई-फाई नेटवर्क का नाम सर्च करें।


- अब उस पर डबल-क्लिक करें और 'शो पासवर्ड' पर टिक करें। इसके बाद आपसे आपके मैक का एडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड मांगा जाएगा। उसे डालने के बाद आपका वाई-फाई पासवर्ड नजर आ जाएगा।


आईफोन या आईपैड पर वाई-फाई पासवर्ड कैसे ढूंढें?


 - बता दें कि, ऐपल डिवाइस वाई-फाई पासवर्ड को बहुत सेफ रखते हैं। यदि आपने आईक्लाउड कीचेन ऑन किया हुआ है, तो आपके वाई-फाई पासवर्ड आपके सभी ऐपल डिवाइस पर सिंक हो जाते हैं।


- आप इनको मैक के 'कीचेन एक्सेस' में देख सकते हैं। 


- इसके अलावा, आपको 'सेटिंग्स' में जाना होगा।


- इसके बाद 'वाई-फाई'पर जाएं। इस नेटवर्क से आप कनेक्ट हो सकते हैं। इसके आगे बने 'i'आइकन पर टैप करें। 


- अब आप 'पासवर्ड' पर क्लिक करना होगा। इसके बाद Face ID या Touch ID इस्तेमाल करके इसे कन्फर्म करें और आपका पासवर्ड दिख जाएगा। 

प्रमुख खबरें

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का विमान भारत जाते समय दुनिया का सबसे ज़्यादा ट्रैक किया जाने वाला विमान था

Shikhar Dhawan Birthday: वो गब्बर जिसने टेस्ट डेब्यू में मचाया था तहलका, जानें शिखर धवन के करियर के अनसुने किस्से

Parliament Winter Session Day 5 Live Updates: लोकसभा में स्वास्थ्य, राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक पर आगे विचार और पारित करने की कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ : हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती