Skincare में न करें ये गलती! क्या है Double Cleansing और क्यों है ये जरूरी? जानें Expert Tips

By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 31, 2026

स्किन केयर के लिए हम सभी क्या-क्या नहीं करते हैं। खुद की त्वचा का ध्यान रखना किसी कठिन काम से नहीं है। आमतौर पर महिलाएं डबल क्लींजिंग को लेकर हमेशा कंफ्यूज रहती हैं। इस लेख में हम आपको डबल क्लींजिंग के बारे में बताएंगे। डबल क्लींजिंग किन महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है, तो अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। आखिर क्या होती है डबल क्लींजिंग और यह किनके लिए सबसे जरुरी है। क्या कहती हैं स्किन एक्सपर्ट। एक्सपर्ट के मुताबिक, बदलते मौसम में स्किन रिलेटेड प्रॉब्लम होना एक आम समस्या है, जिसकी वजह से कुछ महिलाएं परेशान रहती हैं, लेकिन ऐसे में डबल क्लींजिंग कितनी जरुरी बताते हैं।


ऐसे दो बार अपने चेहरे को धोए


डबल क्लींजिंग मेथड हर किसी महिलाएं के लिए नहीं होता है। इसका सिंपल सा मतलब है कि आप दिन में दो बार अपने चेहरे को धोए। एक बार मिसेलर वॉटर या ऑयल बेस्ट क्लींजर से और दूसरी बार अपने सिंपल फेस वॉश से चेहरे को धो सकती हैं। इससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी और चेहरे की सारी गंदगी भी कम हो जाती है।


डबल क्लींजिंग किन महिलाओं के लिए है बेहद जरूरी


अब सवाल उठता है कि डबल क्लींजिंग किनके लिए जरुरी है। यह उनके लिए ज्यादा जरुरी है जो सबसे ज्यादा मेकअप करती हैं या जिनके प्रोफेशन में मेकअप शामिल है। जो लोग वीडियो क्रिएटर है या फिर एंकर है, उन्हें डबल क्लींजिंग मेथड सबसे जरुरी है। इसके साथ ही उन महिलाओं के लिए जिनकी स्किन ऑयली है, उनके लिए डबल क्लींजिंग जरुरी है। 


स्किन एक्सपर्ट क्या कहते हैं?


स्किन एक्सपर्ट का मानना है, यह दो स्टेप वाली प्रक्रिया है, जो कि दो बार अपने चेहरे को धोती है। जिससे आपकी स्किन अच्छी तरह क्लीन हो जाए। अगर आप रोजाना मेकअप करती हैं या आपको लगता है कि आपकी स्किन पर गंदगी है और ट्रेवल कर रही हैं, तो डबल क्लींजिंग कर सकती हैं।


डबल क्लींजिंग कैसे करें?


डबल क्लींजिंग मेथड त्वचा को गहराई से साफ करने का तरीका है। इसे करने का सही तरीका इस प्रकार है-


- पहला स्टेप (ऑयल क्लेंजर) : सबसे पहले चेहरे पर ऑयल बेस्ड क्लेंजर या क्लींजिंग ऑयल लगाएं। इससे मेकअप, सनस्क्रीन और गंदगी आसानी से निकल जाती है। हल्के हाथों से 1–2 मिनट मसाज करें, फिर गुनगुने पानी से धो लें।


- दूसरा स्टेप (वॉटर बेस्ड क्लेंजर): इसके बाद फेस वॉश या जेल बेस्ड क्लेंजर से चेहरा धोएं। इससे पसीना, धूल-मिट्टी और बचे हुए तेल की सफाई हो जाती है। 


ऐसा करने से पोर्स अच्छी तरह साफ हो जाते हैं, मुंहासे कम होते हैं और स्किन साफ व फ्रेश दिखती है।  खासतौर पर रात को डबल क्लींजिंग करना ज्यादा फायदेमंद होता है।

प्रमुख खबरें

NCP नेता Zeeshan Siddiqui बोले- एक महिला का Deputy CM बनना बहुत बड़ी बात है

PM Modi की Arab League से मुलाकात, बोले- अटूट भाईचारे से Partnership नई ऊंचाइयों पर जाएगी

Gmail का नया अपडेट: बिना नया अकाउंट बनाए बदल सकेंगे ईमेल एड्रेस

मोदी को अचानक फोन कर वेनेजुएला की राष्ट्रपति ने क्या कहा? अमेरिका हुआ चौकन्ना