दूरसंचार क्षेत्र पर सिगरेट उद्योग की तरह बहुत अधिक कर: सुनील मित्तल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 25, 2018

नयी दिल्ली। भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने बृहस्पतिवार को कहा कि दूरसंचार क्षेत्र पर सिगरेट उद्योग की तरह बहुत अधिक कर है और इस मुद्दे को सुलझाये जाने की जरूरत है। इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी), 2018 के उद्घाटन सत्र में मित्तल ने कहा कि पूर्व की दूरसंचार नीति की तरह राष्ट्रीय डिजिटल संचार नीति (एनडीसीपी) में स्पष्ट तौर पर यह माना गया है कि सरकार का राजस्व बढ़ाना ही इसका लक्ष्य नहीं है।

 

मित्तल ने कहा, “पिछली नीति का भी और एनडीसीपी में भी शामिल व्यापक उद्येश्य में यह बात निहित है कि सरकार का राजस्व बढ़ाना ही कोई लक्ष्य नहीं है। ...ऐसे में सेवा प्रदाताओं और दूरसंचार विभाग राजस्व में बढ़ोत्तरी को लेकर मुकदमाबाजी क्यों कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि सिगरेट उद्योग की तरह इस (दूरसंचार) उद्योग पर भी बहुत अधिक कर रखा गया है। उन्होंने इस मुद्दे को सुलझाए जाने की जरूरत पर बल दिया। 

 

प्रमुख खबरें

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal