निवेशकों के लिए Donald Trump की नई 'गोल्ड कार्ड' योजना, 5 मिलियन डॉलर देकर पा सकते हैं अमेरिकी नागरिकता

By एकता | Feb 26, 2025

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को निवेशकों के लिए एक नई योजना की घोषणा की। उन्होंने निवेशकों के लिए 'गोल्ड कार्ड' निवास परमिट बेचने की अपनी योजना की घोषणा की है। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने निवेशकों के लिए 35 साल पुराने वीजा की जगह 5 मिलियन (50 लाख) अमेरिकी डॉलर का 'गोल्ड कार्ड' शुरू करने की योजना बनाई है, जिसे पाने वाला व्यक्ति अमेरिकी नागरिकता पाने का पात्र होगा।


ओवल ऑफिस (अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय) में ट्रंप ने कहा, 'अमीर और सफल लोग ये वीजा ले सकते हैं। वे काफी पैसा निवेश करेंगे, काफी कर का भुगतान करेंगे, काफी लोगों को नौकरी देंगे और मुझे लगता है कि यह (योजना) बहुत ही सफल होने वाली है।'

 

इसे भी पढ़ें: मैक्रों ने ट्रंप से मुलाकात को ‘अहम’ बताया, अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूक्रेन को लेकर नहीं किया कोई वादा


वाणिज्य मंत्री होवार्ड ल्युटनिक ने कहा कि दो सप्ताह में ईबी-5 वीजा की जगह 'ट्रंप गोल्ड कार्ड' ले लेगा। संसद ने 1990 में विदेशी निवेश को ध्यान में रखते हुए ईबी-5 वीजा पेश की थी और यह 10 लाख अमेरिकी डॉलर का निवेश करने वाले व्यक्तियों के लिए उपलब्ध है।


EB-5 वीज़ा वर्तमान में स्थायी अमेरिकी निवास के लिए सबसे स्पष्ट मार्गों में से एक है, जो किसी विदेशी को अमेरिकी कंपनियों में निवेश करके ग्रीन कार्ड प्राप्त करने में सक्षम बनाता है। डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा अमेरिकी जन्मसिद्ध नागरिकता नीति को समाप्त करने के महीनों बाद, EB-5 वीज़ा कार्यक्रम बड़ी संख्या में भारतीयों, विशेष रूप से H-1B वीज़ा धारकों के लिए एक अनुकूल विकल्प के रूप में उभरा।


आव्रजन से संबंधित गृह मंत्रालय के वार्षिक आंकड़ों के अनुसार 30 सितंबर 2022 तक 12 महीने के दौरान लगभग 8,000 लोगों ने निवेशक वीजा लिया था। संसद की शोध सेवा ने 2021 में कहा था कि ईबी-5 वीजा में धोखाधड़ी का खतरा बना रहता है।

 

इसे भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: पुतिन को UK ने दिया बड़ा झटका, रूस पर लगाए अब तक के सबसे बड़े प्रतिबंध


परामर्श कंपनी ‘हेनली एंड पार्टनर्स’ के अनुसार दुनियाभर में निवेशक वीजा आम हैं। कंपनी के अनुसार अमेरिका, ब्रिटेन, स्पेन, ग्रीस, माल्टा, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और इटली समेत दुनियाभर के 100 से अधिक देश अमीर लोगों को “गोल्डन वीजा” देते हैं। ट्रंप ने कहा, 'यह (गोल्ड कार्ड) एक ग्रीन कार्ड की तरह होगा, लेकिन किसी भी तरह के गडबड़झाले से मुक्त होगा। यह लोगों, खासकर अमीर और प्रतिभाशाली व्यक्तियों के लिए अमेरिकी नागरिकता लेने का रास्ता बनाएगा।' नागरिकता के लिए योग्यता कांग्रेस निर्धारित करती है, लेकिन ट्रंप ने कहा कि गोल्ड कार्ड के लिए कांग्रेस की मंजूरी की आवश्यकता नहीं होगी।

प्रमुख खबरें

Neha Kakkar के गाने Candy Shop पर मच रहा बवाल, लिरिक्स पर उठे सवाल, सिंगर की तुलना Dhinchak Pooja से हुई...

7 साल पीछे चलने वाले देश में अचानक गूंजा वंदे मातरम, दोनों हाथ उठाकर ताली बजाने लगे मोदी, Video वायरल

शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन के खिलाफ़ FIR दर्ज, एक्ट्रेस से सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद! जानें क्या है पूरा मामला

New Year 2026 Vacation Plan: नए साल की छुट्टियों में घूमने के लिए बनाएं प्लान, यहां देखें बेस्ट डेस्टिनेशन