अपनी मुद्राओं को जानबूझकर कमजोर कर रहे हैं चीन और यूरोप: डोनाल्ड ट्रंप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 04, 2019

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को चीन और यूरोप पर आरोप लगाया कि वह अमेरिका के ऊपर प्रतिस्पर्धात्मक फायदा हासिल करने के लिए अपनी मुद्राओं को जानबूझकर कमजोर कर रहे हैं ताकि अपनी अर्थव्यवस्था मजबूत कर सकें। 

ट्रंप का यह हालिया ट्वीट वाणिज्य विभाग की रिपोर्ट के बाद आया है। इस रिपोर्ट में बताया गया कि अमेरिका का व्यापार घाटा मई में पिछले पांच महीने में सबसे ज्यादा बढ़ गया। ऐसा होने में थोड़ा-बहुत योगदान ऑटोमोबाइल के रिकॉर्ड आयात का भी है। ट्रंप ने पहले ऑटोमोबाइल पर अधिक शुल्क लगाने की चेतावनी दी थी। 

इसे भी पढ़ें: चीन के सिचुआन प्रांत में 5.6 तीव्रता के भूकंप के झटके किए गए महसूस , 31 लोग घायल

अमेरिका वित्त विभाग ने हालांकि मई में कहा था कि चीन अपनी मुद्राओं के साथ छेड़छाड़ नहीं कर रहा है। वहीं पिछले महीने यूरोपीयन सेंट्रल बैंक के प्रमुख मारियो द्रागी ने भी ट्रंप के आरोप को खारिज कर दिया था। ट्रंप ने ट्वीट में कहा था कि चीन और यूरोप अपनी मुद्राओं के साथ बड़ी छेड़छाड़ कर रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा धन अपनी तरफ ला रहे हैं ताकि वह अमेरिका के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकें।

प्रमुख खबरें

ताइवान पर चीन का जस्टिस मिशन: मिसाइलें दागीं, बंदरगाह घेराव की डराने वाली ड्रिल, India पर भी असर!

Chamoli Tunnel Crash: 60 घायल, निर्माण सामग्री ढो रही ट्रेन से टकराई श्रमिकों को ले जा रही ट्रेन, प्रशासन अलर्ट

जंग, साज़िश, सियासत और अंतरिक्ष तक भारत: 2025 की वो घटनाएं जिन्होंने पूरी दुनिया को हिला दिया

Carlsen का जलवा बरकरार! 9वीं बार वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियन, असाउबायेवा ने भी किया Triple Crown हासिल