मानवाधिकार को अलग मुद्दा न मानें, ‘आहत’ मातृ प्रकृति पर समान ध्यान दें: राष्ट्रपति

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 20, 2023

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने बुधवार को मनावाधिकार को एक अलग मुद्दा न मानने का आग्रह करते हुए प्राकृतिक पर्यावरण की देखभाल पर समान ध्यान देने पर जोर दिया और इस बात पर अफसोस जताया कि मानव के अविवेकपूर्ण कार्यों से मातृ प्रकृति बुरी तरह से आहत है। विज्ञान भवन में एशिया प्रशांत के राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्थानों के द्विवार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुर्मू ने यह भी कहा कि इससे पहले कि बहुत देर हो जाए प्रकृति के संरक्षण और समृद्धि के लिए इसके (प्रकृति के) प्रति प्रेम को फिर से जागृत किया जाना चाहिए। मुर्मू ने अपने संबोधन में कहा, ‘हमने स्थानीय निकाय के चुनावों में महिलाओं के लिए न्यूनतम 33 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित किया है... एक और सुखद संयोग है कि राज्य विधानसभाओं और देश की संसद में महिलाओं के लिए ऐसा ही आरक्षण देने वाला एक प्रस्ताव अब आगे बढ़ रहा है।

यह लैंगिक न्याय के लिए हमारे दौर की सबसे परिवर्तनकारी क्रांति होगा।’’ मुर्मू ने यह टिप्पणी सरकार द्वारा लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने वाला विधेयक पेश किए जाने के एक दिन बाद की। लोकसभा ने बुधवार शाम को इस विधायक को पारित कर दिया। कार्यक्रम का आयोजन भारत के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) एशिया प्रशांत मंच (एपीएफ) के सहयोग से 20-21 सितंबर को किया जा रहा है। मुर्मू ने कहा कि उन्होंने मंच के पहले हुए सम्मेलनों की सूची देखी और इस बात पर खुशी जताई की कोविड के बाद भौतिक रूप से आयोजित यह पहला सम्मेलन है। उन्होंने कहा, “मुझे बताया गया है कि सम्मेलन में करीब 100 विदेशी प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।” मुर्मू ने प्राकृतिक पर्यावरण में आ रही गिरावट को भी रेखांकित किया। राष्ट्रपति ने कहा, “ मानव जितना अच्छा निर्माता है उतना ही विध्वंसक भी है।

वैज्ञानिक अध्ययनों के अनुसार, यह ग्रह विलुप्त होने के छठे चरण में प्रवेश कर चुका है, जिसमें मानव निर्मित विनाश को अगर रोका नहीं गया, तो न केवल मानव जाति, बल्कि इस पृथ्वी पर अन्य जीवन भी नष्ट हो जाएगा। उन्होंने कहा, “ इस संदर्भ में, मैं आपसे आग्रह करती हूं कि आप मानवाधिकारों के मुद्दे को अलग न माने और मातृ प्रकृति की देखभाल पर भी समान ध्यान दें, जो मानव के अविवेकपूर्ण कार्यों से बुरी तरह से आहत है।” राष्ट्रपति ने कहा, “भारत में हम यह मानते हैं कि ब्रह्मांड का प्रत्येक कण दिव्यता की अभिव्यक्ति है। इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, हमें प्रकृति के संरक्षण और समृद्धि के लिए अपने प्रेम को फिर से जगाना चाहिए।” ग्लोबल अलांयस ऑफ नेशनल ह्यूमन राइट्स इंस्ट्टीयूशन की सचिव अमीना बौयाच, एपीएफ के अध्यक्ष डू-ह्वान सॉन्ग और एनएचआरसी के प्रमुख न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अरूण कुमार मिश्रा ने राष्ट्रपति के साथ मंच साझा किया।

एपीएफ बुधवार को विज्ञान भवन में अपनी 28वीं वार्षिक आम बैठक भी आयोजित कर रहा है जिसमें सदस्य देशों के साझा हित के मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। सम्मेलन में नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, फिलीपीन, जॉर्डन और ऑस्ट्रेलिया सहित अन्य देशों के राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्थानों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। मुर्मू ने कहा, “ हमें एक पल के लिए अपने चारों ओर महामारी और प्राकृतिक आपदाओं के कारणों पर विचार करना चाहिए। हमें जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों पर भी विचार करना चाहिए जो पृथ्वी के अस्तित्व को खतरे में डाल रही हैं। राष्ट्रपति ने कहा, “मानव अधिकारों की सार्वभौम घोषणा के मसौदे को आकार देने में (महात्मा) गांधी का जीवन और विचार भी महत्वपूर्ण थे। उन्होंने मानवाधिकार विमर्श को प्रभावित किया।” मुर्मू ने कहा कि गांधीजी के प्रभाव की वजह से ही मानव अधिकारों की धारणा का विस्तार हुआ और यह जीवन की बुनियादी आवश्यकताओं से लेकर जीवन की गरिमा तक विस्तारित हुआ।

उन्होंने कहा कि इसी तरह, डॉ. बीआर आंबेडकर मानवाधिकारों के प्रबल समर्थक थे। राष्ट्रपति के मुताबिक, डॉ आंबेडकर ने कमजोर वर्गों को अपने अधिकारों के लिए खड़ा होना और सम्मान के साथ जीना सिखाया। वहीं, मोरक्को में राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद की प्रमुख बौयाच ने अपने संबोधन में कहा कि भूकंप के बाद भारत और दुनिया के अन्य हिस्सों से समर्थन का मिलना संतोषजनक है। एनएचआरसी प्रमुख ने न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मिश्रा ने अपने संबोधन कहा, सबसे पहले, हम सभी की ओर से, मैं उन परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने मोरक्को में भूकंप में अपने प्रियजनों को खो दिया। हम सभी पीड़ितों के प्रति भी सहानुभूति व्यक्त करते हैं। दुख की इस घड़ी में हम मोरक्को के लोगों के साथ खड़े हैं।”

उन्होंने कहा, “हम विविध संस्कृतियों, भाषाओं, परंपराओं और धर्मों वाले विशाल एशिया-प्रशांत क्षेत्र में हर इंसान के सम्मान और अधिकारों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मिश्रा ने कहा, “1984 में भोपाल में सबसे भीषण गैस त्रासदी के बाद, खतरनाक मलबे को अबतक हटाया नहीं गया है। देरी से भूजल और मिट्टी प्रदूषित हो रही है।” उन्होंने कहा, “व्यावसायिक घरानों को अपने परिसरों से कचरा और मलबा हटाने के प्रति जिम्मेदार होना चाहिए।” उन्होंने ऐसी घटनाओं को फिर से होने से रोकने के लिए कड़े सुरक्षा उपायों की जरूरत बताई। न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मिश्रा ने यह भी कहा, पर्यावरण क्षति और जलवायु परिवर्तन के कारण हमने पहले ही कीमत चुकना शुरू कर दियाहै। एनएचआरसी प्रमुख ने कहा कि विश्व स्तर पर कुछ लोगों के पास ही ज्यादा संपत्ति होना अन्याय की भावना पैदा कर रहा है।उन्होंने कहा, हमें आतंकवाद, नशीली पदार्थो और युद्ध के पीड़ितों के मानवाधिकारों की रक्षा करनी है।

प्रमुख खबरें

Health Tips: 6 घंटे से कम नींद लेने पर हो जाना चाहिए अलर्ट, शरीर में शुरू हो जाती है गंभीर हलचल

Maharashtra Local Body Polls 2025: महाराष्ट्र में 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए मतदान जारी

Delhi Police ने ठक-ठक गिरोह की चोरी का मामला सुलझाया, 35 लाख रुपये के आभूषण बरामद किए

‘Air India Express’ के पायलट ने दिल्ली हवाई अड्डे पर एक यात्री पर हमला किया; निलंबित