उपराष्ट्रपति नायडू ने देशवासियों से की अपील, कहा- कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में ढिलाई न बरतें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 21, 2020

नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को लोगों से अनुरोध किया कि वे खासकर त्योहारी मौसम में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सावधानियां कम नहीं करें। उनकी यह अपील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद आयी। मोदी ने यह कहते हुए लोगों से कोविड-19 से संबंधित दिशानिर्देशों का पालन करने का आह्वान किया कि यह लापरवाही करने का समय नहीं है और छोटी सी भी लापरवाही इस त्योहारी जज्बे को फीका कर सकती है। 

इसे भी पढ़ें: क्या कोरोना से उबरने के बाद फिर हो सकते हैं संक्रमित ? ICMR ने दिया यह जवाब 

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘ जैसा कि आज राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने सही ही सलाह दी है, मैं (भी) हर भारतीय से आगामी त्योहारी सीजन में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अपनी सावधानियां कम नहीं करने की अपील करता हूं।’’ उपराष्ट्रपति ने कहा कि मास्क लगाकर, हाथों को बार बार धोकर एवं आपस में सुरक्षित दूरी बनाकर देश को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई जारी रखनी है।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा