दोसांझ को नवोदित अभिनेता का पुरस्कार क्योंः हर्षवर्धन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 20, 2017

मुंबई। हाल में आयोजित एक पुरस्कार समोराह में दिलजीत दोसांझ के सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता का पुरस्कार जीतने से हर्षवर्धन कपूर खुश नहीं हैं और अपनी नाखुशी का इजहार करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाबी अभिनेता पहले भी एक हिन्दी फिल्म और कई अन्य क्षेत्रीय फिल्मों में नजर आ चुके हैं। दिलजीत को एक पुरस्कार समारोह के दौरान फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के लिए यह पुरस्कार दिया गया। फिल्म 'मिर्ज्या' लिए इसी श्रेणी में नामांकित किये गये हर्षवर्धन का मानना है कि नवोदित अभिनेता का पुरस्कार वैसे लोगों को मिलना चाहिए जो सच में नये हों। उनके मुताबिक ये पुरस्कार ऐसे लोगों को नहीं दिया जाना चाहिए जिन्होंने कई फिल्मों में काम करने के बाद बॉलीवुड का रख किया हो। 

दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर के 26 वर्षीय पुत्र हर्षवर्धन ने कल एक ट्वीट कर कहा कि उनकी बजाय यह पुरस्कार किसी और नवोदित अभिनेता को दिया गया होता तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं होती।एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन वाली फिल्म में उनके अभिनय की सराहना की लेकिन कहा कि दिलजीत इस पुरस्कार के हकदार थे। इसके जवाब में युवा अभिनेता ने कहा, ‘‘वह (दिलजीत) 2008 की हिन्दी फिल्म में थे..और जब आप इस विषय पर लिख रहे हैं तो यह देख लिया कीजिए कि लोगों ने किन फिल्मों में काम किया है।’’ उन्होंने साथ ही कहा, ‘‘नीरजा में जिम सर्भ का अभिनय शानदार था और कोई भी नवोदित अभिनेता इस बात से खुश होता कि उसकी बजाय पुरस्कार सर्भ को दिया जाए।’’ हालांकि, इस हालिया सम्मान समारोह को छोड़ दें तो इस साल अधिकतर समारोहों में सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता का पुरस्कार हषर्वर्धन ने जीता है।

प्रमुख खबरें

Defence Production Department में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष Nitin Naveen दो दिवसीय दौरे पर Puducherry पहुंचे

Guwahati Airport के नये टर्मिनल के उद्घाटन के दौरान Prime Minister की मेजबानी कर खुशी हुई: Adani

Uttar Pradesh के पीलीभीत के नारायणपुर गांव में गोली लगने से एक अध्यापक की मौत