डॉ. दिनेशचंद्र सिंह की पुस्तक काल प्रेरणा का विमोचन

By अशोक मधुप | May 26, 2022

नई दिल्ली। बिजनौर जनपद के गांव पुरैनी के निवासी और बहराइच के डीएम डॉ दिनेश चंद्र सिंह द्वारा लिखित पुस्तक काल प्रेरणा का विमोचन केरल हाउस, नई दिल्ली के सभागार में हुआ। विमोचन केरल के राज्यपाल डॉ आरिफ मोहम्मद खान ने किया।

इसे भी पढ़ें: देश-काल-पात्र को पुनः उत्प्रेरित करने की एक सृजनात्मक पहल है 'काल-प्रेरणा' (पुस्तक समीक्षा)

उदघाटन के अवसर पर राज्यपाल आरिफ मुहम्मद खान ने कहा कि पुस्तक के माध्यम से वर्तमान समस्याओं के समुचित समाधान के लिए पुरातन भारतीय सभ्यता संस्कृति की नजीर से जो सबक लेने की सीख दी गई है, उससे प्रेरणा ग्रहण करना हमारी नितांत आवश्यकता है। हमारी यहीं कुछ बात हैं कि हमारी हस्ती कभी मिटती नहीं। सदियों की पराधीनता के बाद भी हमारी सभ्यता और संस्कृति जिंदा है।

इसे भी पढ़ें: चिंता और क्षोभ प्रकट करता काव्‍य संग्रह 'भीड़ का आदमी' (पुस्तक समीक्षा)

उन्होंने कहा कि पुस्तक के लेखक डा दिनेश चंद्र सिंह ने कोविड के दौरान अर्जित तल्ख अनुभव को समझने−समझाने की कोशिश की है, वही हमारी सस्कृति का सार है। इससे पूर्व डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने पुस्तक को लिखने की पूरी पृष्ठभूमि का जिक्र किया। कार्यक्रम में बहराइच के लोकसभा सांसद अक्षयवर लाल गौड, राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल आदि शामिल रहे। डा. दिनेश चंद्र पहले भी कई पुस्तक लिख चुके हैं।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान