By अनन्या मिश्रा | Sep 12, 2025
अगर आप भी दिन भर थका हुआ महसूस करते हैं और थोड़ा सा काम करने के बाद ही आपकी सांस फूलने लगती है। तो इसका समाधान आपकी रसोई में छिपा है। दरअसल, हम यहां पर काली किशमिश की बात कर रहे हैं। यह छोटी सी चीज आपके शरीर को अंदर से मजबूत बनाने का काम कर सकती है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि रोजाना एक महीने तक सुबह काली किशमिश का पानी पीने से आपके शरीर को क्या-क्या फायदे हो सकते हैं।
काली किशमिश में विटामिन बी कॉम्प्लेक्स और आयरन पाया जाता है। ऐसे में अगर आप खून की कमी जूझ रहे हैं, तो काली किशमिश आपके लिए रामबाण उपाय है। रोजाना सुबह काली किशमिश पानी का सेवन करने से तेजी से हीमोग्लोबिन तेजी से बढ़ता है। जिस कारण थकान और कमजोरी दूर होती है।
काली किशमिश में पोटैशियम पाया जाता है, जोकि ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है। वहीं इसमें फाइबर भी पाया जाता है, जोकि शरीर से बैड कोलेस्ट्रॉल को बाहर निकालता है। इसका सेवन करने से दिल स्ट्रॉन्ग और हेल्दी रहता है।
अगर आपके बाल बहुत झड़ रहे हैं, तो काली किशमिश का पानी पीने से बालों को जरूरी पोषण मिलता है। इससे बालों का झड़ना कम होता है और बाल भी चमकदार और घने होते हैं। इसमें एंटीऑक्सिडेंट्स मौजूद होते हैं, जोकि आपकी स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं। जिससे स्किन पर नेचुरल निखार आता है।
अगर किसी को कब्ज की शिकायत रहती है, तो यह पानी आपके लिए वरदान साबित होगी। काली किशमिश में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जोकि आपकी पाचन क्रिया को दुरुस्त रखता है और पेट साफ करने में भी मदद करता है। काली किशमिश का सेवन करने से गट हेल्थ दुरुस्त रहती है।
काली किशमिश में बोरोन और कैल्शियम जैसे मिनरल्स पाए जाते हैं। जोकि हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए काफी जरूरी होते हैं। ऐसे में रोजाना काली किशमिश का सेवन करने से ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियों का खतरा कम होता है।
बता दें कि काली किशमिश का पानी बनाना बहुत आसान है। इसके लिए रात को करीब 10-15 काली किशमिश को एक गिलास पानी में भिगो दें। फिर अगले दिन सुबह उठकर इस पानी को छानकर इसका सेवन करें। वहीं आप भीगी हुई किशमिश को चबाकर खा सकती हैं। इससे इसके फायदे दोगुने हो जाएंगे।