West Asia के दौरे पर निकलने वाले थे मोदी, तभी नेतन्याहू ने अचानक किया फोन, क्या बड़े एक्शन की तैयारी?

By अभिनय आकाश | Dec 11, 2025

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बड़ा अहम फोन कॉल आयायह फोन कॉल किसी और का नहीं बल्कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का था। इस बात की जानकारी खुद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी कि उन्हें एक फोन कॉल इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इजराइल के पीएम बेन्यामिन नेतन्याहू के बीच फोन पर हुई बातचीत में पश्चिम एशिया में स्थायी शांति की प्राथमिकता को दोहराया। इसमें गाजा शांति योजना को समर्थन भी शामिल है। यह बातचीत ऐसे वक्त हुई, जब मोदी जॉर्डन और ओमान जैसे पश्चिम एशियाई देशों की यात्रा पर जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Sansad Diary: SIR पर Amit Shah ने विपक्ष को धोया, RS में क्या बोलीं जया बच्चन

दोनों ही नेताओं ने इस बात पर बातचीत की है कि किस तरह से भारत और इजराइल की जो स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप है उसे मजबूत किया जा सके। इस बातचीत के क्रम में इजराइल और भारत ने आतंकवाद को लेकर भी बातचीत की है और दोनों ही देश के सर्वोच्च नेताओं ने इस बात पर अपनी रजामंदी जाहिर की है कि आतंकवाद के खिलाफ दोनों ही देश जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाए रखेंगे। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने इजराइल के पीएम को इस बात का समर्थन भी दिया है कि लगातार उस पूरे क्षेत्र में किस तरह से स्थिरता और शांति बनी रहे। लंबे वक्त तक वहां शांति कायम रहे इसके लिए भारत ने अपना समर्थन जाहिर किया है।

इसे भी पढ़ें: Mohan Bhagwat से पूछा गया- Modi का उत्तराधिकारी कौन होगा? संघ प्रमुख ने हाथ के हाथ दे दिया जवाब

पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बात पर जोर दिया है कि गाजा पीस प्लान पर काम लगातार होते रहना चाहिए। दोनों ही नेता आगे भी इसी तरीके से संपर्क में बने रहने पर राजी हुए हैं। इस बात पर दोनों ही देशों ने जोर दिया है कि इस दिशा में काम किया जाए जिससे दोनों देशों के जो स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप है उसे ना सिर्फ मजबूती मिले बल्कि दोनों ही देशों को इसका फायदा भी मिले। दरअसल हाल के दिनों में खबरें यह आई थी कि जल्द ही इजराइल के पीएम भारत का दौरा कर सकते हैंलेकिन हाल के घटनाक्रम में यह जानकारी सामने हुई कि यह दौरा रद्द हो गया है

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi की जर्मनी यात्रा संयोग है या कोई प्रयोग? जब जर्मन चांसलर भारत आने वाले हैं तो उससे पहले आखिर राहुल किसलिये Germany जा रहे हैं?

पीएम नरेंद्र मोदी से बेंजामिन नेपन्याऊ की फोन कॉल पर बातचीत इस दिशा में इशारा करती है कि आने वाले दिनों में संभावित कोई दौरा हो सकता है। हालांकि इसको लेकर भी अभी दोनों देशों ने कोई ऐलान नहीं किया है। लेकिन जिस तरह से इस वक्त इजराइल लगातार दबाव में है और उसके ऊपर गाज़ा को लेकर कई तरह के आरोप यूरोप द्वारा लगाए जा रहे हैं। 

प्रमुख खबरें

India-EU Trade Deal ने दी शेयर बाजार को रफ्तार, Midcap-Smallcap स्टॉक्स में आई बहार

Joe Root और Harry Brooke का धमाका, इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ बनाए 357 रन

T20 World Cup: बांग्लादेश के हटने के बाद ICC ने बदली मीडिया एक्रिडिटेशन प्रक्रिया

Under-19 World Cup में Team India का विजय रथ जारी, Super Six में जिम्बाब्वे को 204 रनों से रौंदा