By अभिनय आकाश | Dec 11, 2025
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बड़ा अहम फोन कॉल आया। यह फोन कॉल किसी और का नहीं बल्कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का था। इस बात की जानकारी खुद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी कि उन्हें एक फोन कॉल इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इजराइल के पीएम बेन्यामिन नेतन्याहू के बीच फोन पर हुई बातचीत में पश्चिम एशिया में स्थायी शांति की प्राथमिकता को दोहराया। इसमें गाजा शांति योजना को समर्थन भी शामिल है। यह बातचीत ऐसे वक्त हुई, जब मोदी जॉर्डन और ओमान जैसे पश्चिम एशियाई देशों की यात्रा पर जा रहे हैं।
दोनों ही नेताओं ने इस बात पर बातचीत की है कि किस तरह से भारत और इजराइल की जो स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप है उसे मजबूत किया जा सके। इस बातचीत के क्रम में इजराइल और भारत ने आतंकवाद को लेकर भी बातचीत की है और दोनों ही देश के सर्वोच्च नेताओं ने इस बात पर अपनी रजामंदी जाहिर की है कि आतंकवाद के खिलाफ दोनों ही देश जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाए रखेंगे। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने इजराइल के पीएम को इस बात का समर्थन भी दिया है कि लगातार उस पूरे क्षेत्र में किस तरह से स्थिरता और शांति बनी रहे। लंबे वक्त तक वहां शांति कायम रहे इसके लिए भारत ने अपना समर्थन जाहिर किया है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बात पर जोर दिया है कि गाजा पीस प्लान पर काम लगातार होते रहना चाहिए। दोनों ही नेता आगे भी इसी तरीके से संपर्क में बने रहने पर राजी हुए हैं। इस बात पर दोनों ही देशों ने जोर दिया है कि इस दिशा में काम किया जाए जिससे दोनों देशों के जो स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप है उसे ना सिर्फ मजबूती मिले बल्कि दोनों ही देशों को इसका फायदा भी मिले। दरअसल हाल के दिनों में खबरें यह आई थी कि जल्द ही इजराइल के पीएम भारत का दौरा कर सकते हैं। लेकिन हाल के घटनाक्रम में यह जानकारी सामने हुई कि यह दौरा रद्द हो गया है।
पीएम नरेंद्र मोदी से बेंजामिन नेपन्याऊ की फोन कॉल पर बातचीत इस दिशा में इशारा करती है कि आने वाले दिनों में संभावित कोई दौरा हो सकता है। हालांकि इसको लेकर भी अभी दोनों देशों ने कोई ऐलान नहीं किया है। लेकिन जिस तरह से इस वक्त इजराइल लगातार दबाव में है और उसके ऊपर गाज़ा को लेकर कई तरह के आरोप यूरोप द्वारा लगाए जा रहे हैं।