Drishti IAS Centre Sealed | दिल्ली में छात्रों की मौत पर विवाद के बीच दृष्टि आईएएस सेंटर का बेसमेंट सील किया गया

By रेनू तिवारी | Jul 30, 2024

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने सोमवार को मुखर्जी नगर इलाके में दृष्टि आईएएस कोचिंग संस्थान के बेसमेंट को बिल्डिंग नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में सील कर दिया। नगर निगम के अनुसार, दृष्टि आईएएस बिल्डिंग के बेसमेंट में कोचिंग क्लास चला रहा था, जिसका इस्तेमाल केवल स्टोरेज के लिए किया जाना चाहिए।

 

इसे भी पढ़ें: Kanwar Yatra | 'आत्म-अनुशासन के बिना कोई साधना पूरी नहीं होती', कांवड़ियों के लिए योगी आदित्यनाथ का संदेश


एमसीडी ने यह कार्रवाई ओल्ड राजिंदर नगर में राऊ के आईएएस स्टडी सर्किल कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में तीन छात्रों की मौत के विवाद के बीच की है। तीनों सिविल सेवा उम्मीदवारों की मौत बेसमेंट में पानी भरने के कारण हुई, जिसका इस्तेमाल संस्थान लाइब्रेरी के तौर पर कर रहा था।


दृष्टि आईएएस के अलावा, वाजीराम और रवि तथा श्रीराम आईएएस जैसे अन्य कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट भी सील किए गए। एमसीडी ने पिछले दो दिनों में अब तक आठ कोचिंग संस्थानों के बेसमेंट सील किए हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Hindu Puranas: हिंदू धर्म के 18 पुराणों में मिलता है जीवन के सिद्धांतों का वर्णन, सुनने मात्र से संवर जाएगा जीवन


सोमवार को एमसीडी ने सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटरों के दो केंद्रों ओल्ड राजिंदर नगर और मुखर्जी नगर में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। राऊ के आईएएस स्टडी सर्किल के पास अवैध निर्माणों को हटाने के लिए बुलडोजरों को कार्रवाई करते देखा गया, जिससे इलाके में बरसाती नालों पर पानी भर गया था।


लापरवाही और बरसाती नालों की सफाई न करने के आरोपों को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रही एमसीडी ने एक जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया और एक सहायक इंजीनियर को निलंबित कर दिया। एमसीडी आयुक्त अश्विनी कुमार ने बताया कि दोनों अधिकारी करोल बाग जोन के रखरखाव विभाग का हिस्सा थे।


प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या