Drishyam 2 Review | अजय देवगन की फिल्‍म ‘दृश्‍यम’ का क्‍लाइमैक्‍स उड़ा देगा आपके होश, इंटरवल से पहले रखना पड़ेगा धैर्य

By रेनू तिवारी | Nov 18, 2022

Drishyam 2 movie review in hindi: अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्‍बू (Tabu) की फिल्म ‘दृश्‍यम’ (Drishyam) सात साल पहले आयी थी और इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था। फिल्म के कुछ डायलॉग इतने मशहूर हुए थे कि हर गांधी जयंती पर सोशल मीडिया पर 2 और 3 अक्टूबर ट्रेंड करने लगते थे। अब सात साल बाद फिल्म ‘दृश्‍यम’ का सीक्वल रिलीज हुआ है। फिल्म के दूसरे पार्ट में किसी नयी कहानी को नहीं लाया गया है बल्कि पुरानी कहानी को आगे बढ़ाया गया हैं। ‘दृश्‍यम’ के पहले पार्ट में हमने देखा था कि अजय देवगन से मिलने के लिए आखिर में तब्बू और रजत कपूर आते है और अजय देवगन से अपने बेटे के सच के बारे में पूछते हैं। वह अजय देवगन से जानना चाहते है कि क्या उनका बेटा वापस आएगा या नहीं। इसके बाद फिल्म का क्लाइमेक्स दिखाया जाता है और फिल्म खत्म हो जाती है। अब फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाया गया है।

 

इसे भी पढ़ें: कबीर खान की फिल्म में मुक्केबाज की भूमिका निभाएंगे कार्तिक आर्यन, राहुल भट्ट से ले रहे हैं कड़ी ट्रेनिंग


फिल्म की कहानी

समीर देशमुख मर्डर केस को पूरे सात साल हो चुके हैं। अभी तक लाश नहीं मिली हैं। समीर देशमुख की मां और पिता लंदन शिफ्ट हो चुके हैं। वह समय समय पर पूजा के लिए भारत आते रहते हैं। वहीं व‍िजय सलगांवरक (अजय देवगन) का परिवार भी अब समीर देशमुख मर्डर केस से उबर चुका हैं। व‍िजय अब मिराज केबल के साथ साथ एक सिनेमाघर को भी चलाता है और एक फिल्म बनाने पर काम कर रहा हैं। विजय के बच्चे भी अब बड़े हो चुके हैं। तब्बू अभी तक अपने बेटे की मौत के गम से उभर नहीं पायी हैं। वह ये स्वीकार नहीं कर पा रही है कि एक चौथी फैल कैसे इतना होशियार निकल गया है कि एक भी सबूत नहीं छोड़ा हैं। समीर देशमुख मर्डर केस एक बार फिर से ओपन किया जाता है और एक बार फिर से संकट के बादल विजय के परिवार पर छा जाते हैं। इस बार अक्षय खन्ना चौथी फैल विजय के परिवार के पीछे पड़ते हैं और केस को रि-ओपन करते हैं। इस बार पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे अक्षय खन्ना एक-एक चीज की बारीकी के साथ जांच करते हैं। क्या इस बार विजय का भांड़ा फूटेगा या नहीं इसे जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़गी

 

इसे भी पढ़ें: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ओम शांति ओम फिर से रिलीज, 20 शहरों में दिखाई जाएगी फिल्म


रिव्यू

फिल्म की अगर पहले पार्ट से तुलना की जाए तो फिल्म का दूसरा पार्ट थोड़ा कमजोर हैं। इंटरवल से पहले फिल्म काफी धीरे-धीरे आगे बढ़ती हैं। कुछ चीजें तो ऐसी होगी है कि दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देती हैं कि आखिर इस सीन को दिखाने की क्या जरूरत थी। वहीं फिल्म इंटरवल के बार ट्रेक पर आती हैं और रफ्तार पकड़ती हैं। ट्रेक से हट चुकी फिल्म इंटरवल के बार बहुत जबरदस्त हो जाती हैं। क्लाइमेक्स आपका होश उड़ा देगा। फिल्म में वहीं सब पुराने कलाकार हैं बस नयी एंट्री अक्षय खन्ना की होती हैं। वह अपने किरदार को शानदार तरीके से निभाते नजर आ रहे हैं। बाकि तब्बू और अजय को एक बार फिर से साथ में स्क्रीन पर देखना अच्छा लगता हैं। 

प्रमुख खबरें

Loksabha Elections 2024: तीसरे चरण में इन पूर्व मुख्यमंत्रियों की किस्मत का होने वाला है फैसला, जनता ईवीएम में करेगी बंद

Loksabha Elections 2024: मुलायम परिवार के तीन सदस्यों की किस्मत दांव पर, UP में 10 सीटों पर जारी है मतदान

Loksabha Election 2024| PM Modi ने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में डाला वोट, फिर पहुंचे लोगों के बीच

Darsh Amavasya 2024: दर्श अमावस्या पर पितरों की शांति के लिए करें पिंडदान, जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व