By रेनू तिवारी | Oct 27, 2025
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोमवार को यहां अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मादक पदार्थ के दो पैकेट बरामद किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि दो किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ बरामद किए गए और सीमा पार से तस्करों द्वारा इसे इस ओर लाने की कोशिश नाकाम हो गई। उन्होंने बताया कि यह बरामदगी आर.एस.पुरा सेक्टर के एक अग्रिम गांव से की गई। इलाके में अभियान जारी है और विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
इससे एक दिन पहले पंजाब के फिरोजपुर और अमृतसर जिलों में भारत-पाकिस्तान सीमा पर दो पिस्तौल, दो ड्रोन और हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया गया। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएफ के जवानों ने फिरोजपुर में सीमावर्ती क्षेत्र के निकट तलाशी अभियान चलाया और बहादुरके गांव के निकट खेत से एक पिस्तौल, एक मैगजीन और दो कारतूस बरामद किए। शनिवार को बीएसएफ जवानों ने अमृतसर के कहनगढ़ गांव के पास एक खेत से एक ड्रोन को निष्क्रिय कर उसे बरामद किया।
अधिकारी के अनुसार, उन्होंने ड्रोन में ले जाई जा रही एक पिस्तौल और एक मैगजीन भी बरामद की। अधिकारी ने बताया कि शनिवार को अमृतसर के दाओके गांव से सटे इलाके से एक और टूटा हुआ ड्रोन बरामद किया गया। अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर के भैणी राजपुताना गांव के पास एक खेत से 553 ग्राम हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया।