गुना में दिल दहला देने वाली वारदात: जमीन विवाद में जीप से कुचलकर युवक की हत्या, परिवार भी घायल

bloody clash over land dispute
ANI
Renu Tiwari । Oct 27 2025 9:27AM

मध्यप्रदेश के गुना में जमीन विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में रामस्वरूप नागर की जीप से कुचलकर हत्या कर दी गई, जिससे चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपियों ने लाठी-छड़ से हमला करते हुए महिलाओं के कपड़े फाड़ने जैसी अमानवीय घटना को भी अंजाम दिया है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर 15 लोगों की तलाश शुरू कर दी है।

मध्यप्रदेश के गुना जिले में जमीन विवाद को लेकर रविवार को करीब 15 लोगों के एक समूह ने एक व्यक्ति को जीप से कुचल दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इस हमले में चार अन्य लोग घायल हो गये। उन्होंने बताया कि यह घटना फतेहगढ़ थानाक्षेत्र के गणेशपुरा गांव में हुई और इसकी वजह छह बीघा कृषि भूमि को लेकर विवाद रहा। अधिकारी ने बताया कि पांच लोग खेत की ओर जा रहे थे तभी प्रतिद्वंद्वी समूह ने उन्हें कथित तौर पर रोका और उनकी पिटाई शुरू कर दी।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में छात्रा पर एसिड अटैक, कॉलेज के पास पीछा कर रहे शख्स ने फेंका तेजाब, तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर

अनुविभागीय पुलिस अधिकारी विवेक अस्थाना ने बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर लाठी, छड़ और धारदार हथियारों से इन लोगों पर हमला किया और बाद में उनमें से एक पर जीप चढ़ा दी। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान रामस्वरूप नागर (40) के रूप में हुई है।अधिकारी ने बताया कि रामस्वरूप की पत्नी विनोद बाई (38), उनकी बेटी कृष्णा नागर (17), रिश्तेदार तनीषा नागर (17) और राजेंद्र नागर (50) हमलावरों को रोकने की कोशिश में घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें: छठ पर्व की पवित्र डुबकी बनी काल! झारखंड-यूपी में नदी ने ली कई जानें, परिवार में चीख-पुकार

पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने विनोद बाई और दो नाबालिग लड़कियों के कपड़े भी कथित तौर पर फाड़ दिए। अस्थाना ने बताया कि राजस्थान का रहने वाले महेंद्र नागर ने करीब 15 लोगों के साथ मिलकर रामस्वरूप के परिवार पर हमला किया। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपियों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

News Source - PTI Information 

All the updates here:

अन्य न्यूज़