कोरोना का खौफ: इन दवाओं की बिक्री हुई डबल-ट्रिपल,लोग कर रहे हैं स्टॉक

By निधि अविनाश | Mar 24, 2020

नई दिल्ली। चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब पूरी दुनिया में फैल गया है। इस वायरस से भारत भी अछुता नही है। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 519 लोग इसके चपेट में आ गए है। कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कई प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया गया है। भारत में लॉकडाउन के बीच किसी भी व्यक्ति को बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। सिर्फ जरूरत की चीजें खरीदने के लिए ही लोगों को बाहर आने की अनुमित हैं।

इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के जनादेश को नीलाम कर गए ज्योतिरादित्य सिंधिया: दिग्विजय

सरकार ने सिर्फ दवाई और किराने की दुकानों को खुला रखने का आदेश दिया है। लॉकडाउन होने की वजह से लोग खाने से लेकर दवा तक जरूरत से ज्यादा खरीद कर रख रहे है। इस वजह से दवा  दुकानदारों की बिक्री दो से तीन गुणा बढ़ गई है। लोगों का ऐसे दवा स्टॉक करना दुकानदारों के लिए मुश्किल  खड़ी कर रहा हैं। एक खबर के मुताबिक दुकानदार कैलाश गुप्ता  का कहना हैं कि दवा की दुकानें हर कीमत पर खुली रहेंगी लेकिन अगर लोग ऐसे ही दवा जरूरत से ज्यादा खरीदेंगे तो  वक्त पर  जरूरतमंदो को दवा नहीं मिल पाएगी जिससे काफी परेशानी हो सकती है। 

डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर दवाओं की तीन गुणा बढ़ी बिक्री

 दुकानदारों के मुताबिक डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट की दवाओं की बिक्री में तीन गुणा बढ़ोतरी हुई है। जिन लोगों को रोज इन दवाओं का सेवन करना पड़ता है उन्हें इस बात का डर है कि कहीं दवाई की दुकानें बंद न हो जाए, लोग इस बात से काफी डरे हुए है। इन सबके बीच कई लोग कोरोना से बचने के लिए वीटामीन सी और पेरासेटामॉल जैसी दवाइयां भी खरीद रहे है। इम्युन सिस्टम बना रहे है इसके लिए भी लोग विटामीन सी की दवाइयां थोक में खरीद रहे है। 

बढ़ी थर्मल स्कैनर की मांग

दुकानदारों के मुताबिक तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के बीच थर्मल स्कैनर की मांग में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। इसकी वजह से इसकी कीमत 7 से 8 हजार तक हो गई है। कई दवा दुकानों मे सेनिटाइडर की भी किल्लत देखी जा रही है। सरकार के ऐलान के बाद से अब हर 200 ML. सेनिटाइजर की कीमत 100 रूपये तक तय की गई है। 

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana