मध्यप्रदेश के आगर मालवा में 14 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ बरामद, दो गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 24, 2025

मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले में पुलिस ने 14 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ मेफेड्रोन बरामद किया और इस सिलसिले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 25 किमी दूर स्थित बड़ौद में पुलिस ने एक मुखबिर से मिली जानकारी पर यह कार्रवाई की। जिला पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बड़ौद नगर पालिका के सामने पुलिया के पास एक युवक के मादक पदार्थ लेकर खड़े होने की जानकारी के बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।

उन्होंने कहा कि आरोपी सुनील शर्मा से पूछताछ के बाद एक अन्य आरोपी संजय सूर्यवंशी को भी गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 140 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की गई है, जिसका अनुमानित मूल्य 14 लाख रुपये से अधिक है। कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्रमुख खबरें

Haryana: नूंह में विवाह समारोह के दौरान नर्तकियों से दुर्व्यवहार करने के बाद हंगामा

Gurugram के गांव में नकाबपोश व्यक्ति ने घर के बाहर खड़े दो वाहनों में लगाई आग

Ethiopia ने PM Narendra Modi को अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा

Manipur Violence Report | केंद्र ने मणिपुर हिंसा की जांच कर रहे पैनल को एक और एक्सटेंशन दिया, कौन सी दी गयी अब नयी तारीख?