मुंबई में 1.8 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त, पान विक्रेता गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 06, 2025

मुंबई के विक्रोली इलाके में पुलिस ने मादक पदार्थों की बिक्री के आरोप में एक पान विक्रेता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से करीब 1.84 लाख रुपये के मादक पदार्थ बरामद किये हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकरी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी मनवर जमीरुल्ला अंसारी (48) टैगोर नगर में पान की दुकान चलाता है। उन्होंने बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने उसकी दुकान के पास जाल बिछाया और पान विक्रेता को रंगेहाथ मादक पदार्थ बेचते हुए पकड़ा।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उसके पास से 92 ग्राम एमडी जब्त की जिसकी कीमत 1.84 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

प्रमुख खबरें

ट्रंप का वेनेजुएला पर चौतरफा वार: तेल टैंकरों पर नाकेबंदी, मादुरो सरकार आतंकी संगठन घोषित

जस्टिस वर्मा मामले में कानूनी सवाल उठे, SC सुनेगा अर्जी

कौन हैं ट्रंप की होने वाली बहू? क्रिसमस पार्टी में किया बहुत बड़ा ऐलान!

तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में ओमान पहुंचे मोदी, द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होने की संभावना