मणिपुर के जिरीबाम में 76 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ जब्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 21, 2025

असम राइफल्स ने मणिपुर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ संयुक्त अभियान के दौरान जिरीबाम जिले से 76 करोड़ रुपये कीमत के मादक पदार्थ बरामद किए हैं।

अर्धसैनिक बल ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि एक खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने रविवार को जिले में साबुन के 616 डिब्बों में छिपाकर रखी गई हेरोइन और प्रतिबंधित मेथामफेटामाइन की 50,000 गोलियां जब्त कीं।

बयान में कहा गया है, मादक पदार्थों को जिरीबाम जिले में बराक नदी पर एक नाव द्वारा ले जाया जा रहा था। मादक पदार्थ की बरामदगी के लिए असम राइफल्स की सराहना करते हुए मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, मैं क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के प्रयासों को विफल करने में निर्णायक कार्रवाई के लिए असम राइफल्स की सराहना करता हूं।

सिंह ने अर्धसैनिक बल से सीमा पार तस्करी के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा, हमारे सीमावर्ती क्षेत्रों का मादक पदार्थों की तस्करी के मार्गों के रूप में उपयोग किया जाता रहा है, इसलिए नए गलियारों को उभरने से रोकने के लिए निरंतर और गहन निगरानी अत्यंत महत्वपूर्ण है।

प्रमुख खबरें

Jharkhand ने अपने नाम किया सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, कप्तान ईशान किशन ने कही बड़ी बात

Delhi स्थित फार्मा कंपनी का मालिक Jammu में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार

Ukraine में क्रेमलिन के सैन्य लक्ष्य हासिल कर लिए जाएंगे: Putin

Trump ने कर ली चीन की नींद उड़ाने वाली वेपन डील! ताइवान को 10 अरब डॉलर से ज्यादा के हथियार बेचेगा अमेरिका