By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 18, 2017
पुणे। डीएसके शिवाजियंस ने चेन्नई सिटी एफसी को 2-0 से हराकर आईलीग फुटबाल टूर्नामेंट के मौजूदा सत्र में अपना खाता खोला। शिवाजियंस के कप्तान जुआन बरासो ने 30वें मिनट में किम सोंग योंग को गोल करने में मदद की और फिर 55वें मिनट में पेनल्टी किक पर गोल दागा।