जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी और दो आतंकवादी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 12, 2020

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर पुलिस के एक उपाधीक्षक (डीएसपी) और दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में हवाईअड्डे पर तैनात डीएसपी देविंदर सिंह को नवीद बाबू और अलताफ नाम के आतंकवादियों के साथ शनिवार को हिरासत में लिया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारी पर आरोप है कि वह आतंकवादियों को शोपियां इलाके से संभवत: कश्मीर घाटी के बाहर ले जा रहे थे।

इसे भी पढ़ें: माकपा ने सरकार से की मांग, J&K से सभी प्रकार के प्रतिबंध हटाई जाएं

दक्षिण कश्मीर के पुलिस उप महानिरीक्षक अतुल गोयल अभियान की निगरानी कर रहे थे और उन्होंने दक्षिण कश्मीर में कुलगाम के मीर बाजार में एक पुलिस बैरीकेड पर कार को पकड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक डीएसपी पर डीआईजी अपना आपा खो बैठे। 

इसे भी पढ़ें: इंटरनेट पर SC के फैसले से घाटी के लोग खुश, बोले- अब जल्द ही बहाल हो जाएंगी सेवाएं

अधिकारियों ने बताया कि कार से दो एके राइफलें जब्त की गईं। उनके आवास पर तलाशी ली गई और पुलिस ने कथित तौर पर दो पिस्तौलें तथा एक एके राइफल जब्त की। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने डीएसपी की संलिप्तता को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। 

प्रमुख खबरें

जापान की सत्तारूढ़ पार्टी को उपचुनाव में तीनों सीटों पर शिकस्त मिलने के आसार

TMKOC | Gurucharan Singh Missing Case | लापता गुरुचरण सिंह जल्द करने वाले थे शादी, आर्थिक तंगी का कर रहे थे सामना, रिपोर्ट

हफ्ते की शुरुआत भारतीय शेयर बाजार के लिए रही शानदार, Sensex 411 अंक उछलकर 74,141 पर पहुँचा

Kerala में एक सहकारी बैंक के दो सुरक्षाकर्मी मृत पाए गए