डीटीसी ने 1,000 लो-फ्लोर एसी बसों की खरीद को दी मंजूरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 29, 2018

नयी दिल्ली। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने 1,000 लो फ्लोर एयर कंडीशंड बसों को खरीदने की आज मंजूरी दी। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि प्रस्ताव को मंजूरी के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता वाले मंत्रिमंडल में पेश किया जाएगा।

गहलोत ने ट्वीट कर कहा, ‘‘डीटीसी बोर्ड ने 1,000 लो फ्लोर एसी बसों की खरीद को मंजूरी दे दी। अब मंत्रिमंडल से मंजूरी मांगी जाएगी।’’ मौजूदा समय में क्लस्टर योजना के तहत दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मोडल ट्रांजिट सिस्टम द्वारा 1,648 बसें चलाई जा रही हैं। अन्य 3,900 लो फ्लोर बसें डीटीसी द्वारा चलाई जा रही हैं।

एक अधिकारी के अनुसार, दिल्ली में परिवहन की जरुरतों को पूरा करने के लिए 10,000 से 15,000 बसों की आवश्यकता है।

 

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana