डीयू के एलएसआर छात्रों ने पूर्व राजनयिक के व्याख्यान की निंदा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 18, 2025

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के लेडी श्रीराम (एलएसआर) महिला महाविद्यालय में सेवानिवृत्त राजनयिक दीपक वोहरा द्वारा दिए गए व्याख्यान की छात्र संघ ने कड़ी आलोचना करते हुए उनकी कथित टिप्पणी को ‘महिला विरोधी’ और ‘अपमानजनक’ करार दिया है। वोहरा ने आरोपों के बारे में पूछे गए प्रश्न का उत्तर नहीं दिया। ‘

बीए प्रोग्राम’ विभाग द्वारा 11 सितंबर को आयोजित इस सत्र का शीर्षक ‘अजेय भारत 2047’ था, जिसे नीति और कूटनीति में भारत के भविष्य पर चर्चा के रूप में प्रस्तुत किया गया था।

बयान के अनुसार, संघ ने वोहरा की उस कथित टिप्पणी पर आपत्ति जताई थी, जिसमें उन्होंने पुरुष के रूप में पुनर्जन्म लेने की इच्छा जताई थी। ऐसा इसलिए क्योंकि प्राचार्य ने एलएसआर में अध्ययन के लिए महिला के रूप में पुनर्जन्म लेने का सुझाव दिया था। संघ ने बयान में कहा, ‘‘इससे गहराई तक पैठी हुई स्त्री-द्वेष की भावना वाली मानसिकता दर्शाती है। हम उनसे सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगने की मांग करते हैं।

प्रमुख खबरें

गोल्ड कार्ड लॉन्च करते हुए इधर ट्रंप का भारतीयों को लेकर बयान आया, उधर मोदी ने तुरंत अमेरिका फोन घुमाया, फिर...

बंगाल मेरे खून और दिल में बसा है, बोले राज्यपाल CV बोस

2019 रामलिंगम हत्याकांड, एनआईए ने 5 आरोपियों में से 2 को किया गिरफ्तार

Tejas Mk1A में देरी जारी, वायुसेना को पहली डिलीवरी 2026 तक मिलेगी