कप्तान फाफ डुप्लेसिस का शतक, दक्षिण अफ्रीका अच्छी स्थिति में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 05, 2019

केपटाउन। कप्तान फाफ डुप्लेसिस के शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका शुक्रवार को न्यूलैंड्स में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन छह विकेट पर 382 रन बनाकर अच्छी स्थिति में पहुंच गया। डुप्लेसिस ने 103 रन बनाकर अपना नौंवा टेस्ट शतक जड़ा जिसकी मदद से दक्षिण अफ्रीका 205 रन से आगे हो गया है। पाकिस्तान की पहली पारी महज 177 रन पर सिमट गयी थी। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने तेम्बा बावुमा (75, 162 गेंद में 10 चौके) के साथ मिलकर पांचवें विकेट केलिये 156 रन की भागीदारी निभायी।

 

इसे भी पढ़ेंः दूसरे छोर पर एक बल्लेबाज के रहने से मुझे बल्लेबाजी में मदद मिली: पंत

 

विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक 71 गेंद में 55 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि वर्नोन फिलैंडर छह रन बनाकर दूसरे छोर पर मौजूद हैं। डुप्लेसिस ने करीब छह घंटे तक बल्लेबाजी की, इसके लिये उन्होंने 226 गेंद का सामना किया और 13 चौके जमाये। हालांकि जब वह 96 रन पर खेल रहे थे, तब पाकिस्तानी कप्तान और विकेटकीपर सरफराज अहमद लेग साइड पर उनका कैच नहीं लपक सके और उन्हें जीवनदान दिया।

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis