कमजोर मांग के कारण जीरा कीमत में 0.46 प्रतिशत की गिरावट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 11, 2018

नयी दिल्ली। मौजूदा स्तर पर सटोरियों द्वारा मुनाफावसूली के लिए अपने सौदों की कटान करने से गुरुवार को वायदा कारोबार में जीरा की कीमत 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,330 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई। एनसीडीईएक्स में जीरा के नवंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 90 रुपये अथवा 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,330 रुपये प्रति क्विन्टल रह गयी जिसमें 5,973 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार जीरा के अक्टूबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 55 रुपये अथवा 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,450 रुपये प्रति क्विन्टल रह गयी जिसमें 3,192 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि बाजार में पर्याप्त स्टॉक होने के मुकाबले हाजिर बाजार में घरेलू के साथ साथ निर्यात मांग घटने के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से मुख्यत: वायदा कारोबार में जीरा की कीमतों में गिरावट आई।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana