गेंद से छेड़छाड़ के मामले में प्रतिंबध से बचे डुप्लेसिस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 22, 2016

एडिलेड। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को गेंद से छेड़छाड़ का दोषी पाया गया लेकिन अगले हफ्ते आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट में खेलने की स्वीकृति मिल गई। आस्ट्रेलिया के सामने घरेलू मैदान पर पहली बार वाइटवाश से बचने की चुनौती है। होबार्ट में दूसरे टेस्ट के दौरान डुप्लेसिस मिठाई या मिंट चबाते हुए कैमरे पर दिखे जिसकी लार को उन्होंने गेंद पर लगाया जिसके बाद उन पर पूरी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया। मैच रैफरी एंडी पाईक्राफ्ट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की एडिलेड में सुनवाई के दौरान होबार्ट में हुई घटना की वीडियो फुटेज देखने के बाद डुप्लेसिस को दोषी पाया। आईसीसी ने बयान में कहा, ‘‘यह फैसला अंपायरों द्वारा दिए साक्ष्यों के आधार पर किया गया जिन्होंने पुष्टि की कि अगर उन्होंने इस घटना को देखा होता तो वे तुरंत कार्रवाई करते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘और (मेरिलबोर्न क्रिकेट क्लब के प्रमुख) स्टीफनसन ने भी एमसीसी के नजरिये की पुष्टि की कि टेलीविजन फुटेज में दिखा कि गेंद पर कृत्रिम पदार्थ लगाया गया।''

 

डुप्लेसिस को दूसरी बार गेंद से छेड़छाड़ का दोषी पाया गया है। पाकिस्तान के खिलाफ 2013 में दूसरे टेस्ट के दौरान भी उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा था। लेकिन प्राइक्राफ्ट ने कहा कि उन्होंने सितंबर से लागू हुई आईसीसी की आचार संहिता के तहत इसे पहला अपराध माना। इसके साथ ही डुप्लेसिस के अनुशासनात्मक रिकार्ड में तीन डिमेरिट अंक जुड़े। अगर अगले 24 महीने में उन्हें एक और अंक मिलता है जो यह निलंबन अंक में बदलेगा और उन्हें प्रतिबंधित किया जाएगा। दो निलंबन अंक एक टेस्ट य दो वनडे या दो टी20 के प्रतिबंध के बराबर है। इनमें से जो भी पहले होता है उसका प्रतिबंध लगता है।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी