नागपुर में जन्मदिन की पार्टी के दौरान युवक की ‘स्विमिंग पूल’ में डूबकर मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 01, 2025

नागपुर शहर के वाठोडा इलाके में स्थित एक ‘फार्महाउस’ में जन्मदिन की पार्टी के दौरान 22 वर्षीय युवक की ‘स्विमिंग पूल’ में डूब जाने से मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

मृतक की पहचान प्रांजल नितिन रावले के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार रात करीब दो बजे पंढुर्ना गांव में एक ‘फार्महाउस’ में घटी, जहां प्रांजल रावले अपने दोस्त का जन्मदिन मना रहा था।

वाठोडा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि प्रांजल तैरना नहीं जानता था और वह पूल में कूद गया, जिसके बाद वह गहरे पानी में संघर्ष करने लगा। अधिकारी ने बताया कि दोस्तों ने शुरू में सोचा कि वह मजाक कर रहा है, लेकिन बाद में उसे बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया।

अधिकारी ने बताया कि प्रांजल को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

नितिन नबीन के दौरे पर बिहार भाजपा अध्यक्ष बोले: आज इतिहास रचा जाएगा

Bangladesh की GDP मचा भूचाल, भारत के आगे जोड़ेगा हाथ

महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज! कांग्रेस से गठबंधन करेगी NCP? अजित पवार ने इस नेता को मिलाया फोन

Bangladesh में उथल-पुथल के बीच ISI ने बनाई खतरनाक योजना! भारत में लाखों लोगों को धकेलने की तैयारी