गोयल की अबु धाबी यात्रा के दौरान तिरंगा उलटा लगा था

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 18, 2017

दुबई। अबु धाबी में ऊर्जा सम्मेलन के लिये बिजली मंत्री पीयूष गोयल की यात्रा के दौरान भारतीय तिरंगा टेबल पर उलटा लगा हुआ था। गोयल ने विश्व भावी ऊर्जा शिखर सम्मेलन में मंगलवार को अपने अबु धाबी समकक्ष से मुलाकात की थी और अंतरराष्ट्रीय अक्षत ऊर्जा के भारत-केन्द्रित सत्र को संबोधित किया था।

 

इस बीच एक तस्वीर वाइरल हो गई जिसमें दोनों मंत्रियों की मुलाकात के दौरान टेबल पर भारतीय तिरंगा उलटा लगा दिख रहा है। यह तस्वीर फोटो एजेंसियों ने जारी की है। मीडिया के एक हिस्से ने भी रिपोर्ट दी कि इस मुलाकात के दौरान भारतीय तिरंगा उलटा लगा हुआ दिखा।

 

इस बीच, नई दिल्ली में सूत्रों ने बताया कि गोयल ने ‘‘यह गौर नहीं किया कि तिरंगा उलटा रखा है और इसलिए उन्होंने उसे सही तरीके से रखने के लिए नहीं कहा।’’ यह पहला मौका नहीं है जब भारतीय तिरंगा गलत तरीके से रखा गया। जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2015 में मलेशिया में आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात की थी तब भी तिरंगा कथित रूप से उलटा लगा था। मोदी ने तुरंत इसे महसूस कर लिया और इसे सही तरीके से रखने को कहा।

 

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या