DUSU Elections 2025 | दिल्ली में कड़ी सुरक्षा के बीच डूसू चुनाव के लिए मतदान जारी, कौन हैं मैदान में प्रमुख दावेदार?

By रेनू तिवारी | Sep 18, 2025

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए मतदान जारी है। मतदान दो पालियों में होगा- दिन के कॉलेजों के छात्रों के लिए सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और सांध्यकालीन कॉलेजों के छात्रों के लिए दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:30 बजे तक। 52 कॉलेजों के लगभग 2.8 लाख छात्र मतदान के पात्र हैं। इन परिणामों से यह तय होगा कि डूसू के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पदों के साथ-साथ कॉलेज स्तर के प्रतिनिधियों का चुनाव कौन करेगा।

कौन हैं मैदान में प्रमुख दावेदार?

बौद्ध अध्ययन की स्नातकोत्तर छात्रा जोसलीन नंदिता चौधरी एनएसयूआई की उम्मीदवार हैं, अंजलि इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज से एसएफआई-आइसा गठबंधन की उम्मीदवार हैं। 

छात्र दो चरणों में मतदान करेंगे

शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए 600 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। सभी पात्र मतदाता छात्रों के लिए दो पालियों में मतदान प्रक्रिया पूरी होगी। दिन की कक्षा वाले सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर एक बजे तक तथा शाम की कक्षा वाले दोपहर तीन बजे से शाम साढ़े सात बजे तक मतदान कर सकेंगे। लगभग 2.8 लाख छात्र चुनाव में मतदान करने के पात्र हैं, जिसका परिणाम 19 सितंबर को घोषित किया जाएगा।

कड़ी सुरक्षा के बीच सभी परिसरों में मतदान जारी 

तैनात 600 से ज्यादा पुलिसकर्मियों में से 160 बॉडी कैमरों से लैस हैं। सीसीटीवी निगरानी भी की जा रही है और गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस चुनाव के केंद्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी), कांग्रेस समर्थित भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) और वाम समर्थित एसएफआई-आइसा गठबंधन हैं।

इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई ने बौद्ध अध्ययन की स्नातकोत्तर छात्रा जोसलिन नंदिता चौधरी को मैदान में उतारा है जबकि एसएफआई-आइसा गठबंधन ने इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज की छात्रा अंजलि को उम्मीदवार बनाया है। एबीवीपी ने पुस्तकालय विज्ञान विभाग से आर्यन मान को शीर्ष पद के लिए मैदान में उतारा है। पिछले कुछ वर्षों में पहली बार कॉलेज और छात्रावासों की दीवारें पोस्टर और भित्तिचित्र से पटी नहीं हैं और विश्वविद्यालय के अधिकारी लिंगदोह समिति के दिशानिर्देशों के अनुसार नियमों को सख्ती से लागू कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

त्वचा की नमी खो रही? बेजान दिख रही? कहीं ये विटामिन-डी की कमी का संकेत तो नहीं, जानिए 5 बड़े लक्षण

Indigo संकट पर सरकार का एक्शन: 24X7 कंट्रोल रूम, जांच शुरू, 3 दिन में सामान्य होंगी सेवाएं

Manchester United का वेस्ट हैम के खिलाफ शर्मनाक प्रदर्शन: कोच ने खोया आपा, प्रशंसक हैरान

Sansad Diary: पान मसाला पर उपकर लगाने वाला बिल लोकसभा में पास, Kavach पर काम जारी