श्रीनगर के लाल चौक पर खुला वर्चुअल गेमिंग सेंटर, बच्चे और पर्यटक हुए खुश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 09, 2021

श्रीनगर के लाल चौक में खोले गये जम्मू-कश्मीर के पहले वर्चुअल गेमिंग एरेना की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। स्थानीय लोग तो यहां बड़ी संख्या में आ ही रहे हैं साथ ही कश्मीर घूमने आने वाले पर्यटकों को भी यह भा रहा है। अब तक पर्यटक कश्मीर की खूबसूरती का ही मजा लिया करते थे लेकिन अब यह गेमिंग एरेना भी मस्ट विजिट प्लेस बन गया है। इस गेमिंग सेंटर की खास बात यह है कि यहां सिर्फ बच्चों के खेलने का ही प्रबंध नहीं है बल्कि सभी उम्र वर्ग के लोगों के लिए यहां तमाम वर्चुअल गेम्स हैं। दो युवा उद्यमी अदनान शाह और आकिब छाया अपनी इस परिकल्पना से आनंदित हो रहे लोगों को देखकर खुश हैं। उनका कहना है कि कश्मीर में इस तरह के गेम्स सेंटरों की सख्त जरूरत थी क्योंकि बाहर के देशों में पर्यटक स्थलों पर इस तरह की सुविधाएं होती हैं।

इसे भी पढ़ें: श्रीनगर और गुलमर्ग में शून्य से नीचे तापमान का मजा लेने पहुँच रहे देशभर से पर्यटक

गेमिंग सेंटर इन उद्यमियों का एक ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। इन दोनों ने ही परिधान, फैशन और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में अपना नाम सफलतापूर्वक स्थापित किया है। अदनान के अनुसार, ईस्पोर्ट्स सेंटर बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास, रणनीतिक सोच और खेल भावना को बढ़ाने में मदद करेगा। इस सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर सैंकड़ों बच्चे अपने माता-पिता के साथ खेलों का आनंद लेने पहुंचे। उन्होंने ऐसी सुविधा पर प्रसन्नता व्यक्त की जिसका आनंद पहले वे केवल जम्मू-कश्मीर के बाहर ही ले सकते थे।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान