ओडिशा के गंजाम और गजपति जिलों में आया भूकंप, रिक्‍टर स्‍केल पर तीव्रता 3.8 मापी गई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 08, 2020

भुवनेश्वर। ओडिशा के गजपति और गंजाम जिलों में 3.8 तीव्रता का भूकंप आया। एक अधिकारी ने बताया कि कहीं से भी किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। भुवनेश्वर के मौसम विज्ञान केंद्र के एक अधिकारी ने बताया कि गजपति में शनिवार सुबह करीब सात बजकर 10 मिनट पर 3.8 तीव्रता का भूकंप आया। मौसम विज्ञान कार्यालय ने अपने आधिकारिक टि्वटर पोस्ट में बताया, ‘‘भूकंप का केंद्र गंजाम जिले के परिभेटा और तांडीगुडा इलाकों के समीप स्थित था जो आर उदयगिरी इलाके के पास है।’’ 

इसे भी पढ़ें: मिजोरम में फिर भूकंप का झटका, प्रदेश में पांच हफ्ते में 23 वीं बार हिली धरती 

बता दें कि भूकंप के झटके गंजाम जिले के पात्रपुर और गजपति जिले के मोहना इलाके में महसूस किए गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘गजपति जिले के आर उदयगिरी ब्लॉक में भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया। जिले में कहीं से भी नुकसान की कोई खबर नहीं है।

प्रमुख खबरें

Andhra Pradesh Election: जगन मोहन रेड्डी घोषणापत्र पर बरसे चंद्रबाबू नायडू, बताया लोगों के साथ धोखा

Interview: कॉन्वेंट नहीं, साक्षा संस्कृति की एक समान शिक्षा के हैं सभी पक्षधर: निशंक

Jammu-Kashmir: श्रीनगर में लोगों का दिखा पुस्तक प्रेम, 700-800 साल पुरानी किताबों की हुई प्रदर्शनी

कभी रहा शिवसेना का गढ़, आज है AIMIM का मजबूत किला, दिलचस्प हुआ औरंगाबाद का सियासी खेल, उद्धव और शिंदे में आमने-सामने की लड़ाई